|
नागौर। अवैध मादक पदार्थों की रोकथाम के अंतर्गत नागौर पुलिस द्वारा बड़ी कार्रवाई कर लाखों रुपए कीमत की 9 किलो 126 ग्राम अफीम बरामद की गई है। पुलिस ने तस्करी में प्रयुक्त कार जप्त कर मध्यप्रदेश के मंदसौर निवासी दो तस्करों को भी गिरफ्तार किया है।
एसपी राममूर्ति जोशी ने बताया कि अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नागौर राजेश मीणा और सीओ डेगाना नंदलाल सैनी के सुपरविजन में गुरुवार को एसएचओ थांवला हीरालाल मय टीम द्वारा अवैध मादक पदार्थ खरीद फरोख्त के विरुद्ध बड़ी कार्रवाई करते हुए मध्यप्रदेश के मंदसौर जिले में थाना भानपुरा निवासी दो तस्करों कालू सिंह उर्फ कारु सिंह पुत्र राम सिंह (46) तथा बालमुकन पाटीदार पुत्र सत्यनारायण (35) को गिरफ्तार कर लाखों रुपए कीमत की अफीम बरामद की है।
गुरुवार रात एसएचओ हीरालाल मय टीम द्वारा मुखबिर से मिली सूचना पर नेशनल हाईवे बाडी घाटी पर एक होटल के पास खड़ी मारुति वैन को चैक किया तो उसने नो प्लास्टिक की थैली से 9 किलो 126 ग्राम अफीम बरामद हुई। इस पर वैन चालक कालू सिंह उर्फ कारु सिंह और साथी बालमुकन को एनडीपीएस एक्ट में गिरफ्तार किया गया।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
शुभांशु शुक्ला की धरती पर वापसी : स्पेसक्राफ्ट की कैलिफोर्निया तट पर लैंडिंग
यमन में हत्या के आरोप में सजा काट रही नर्स निमिषा प्रिया की फांसी फिलहाल टली,16 जुलाई को दी जानी थी फांसी
'अपमान और प्रताड़ना ने छात्रा को खुदकुशी के लिए किया मजबूर', प्रियंका गांधी ने बालासोर की घटना पर सरकार को घेरा
Daily Horoscope