1 of 1
राजस्थान शिक्षक संघ (अम्बेडकर) की बैठक में पवन कुमार बहरोड़ और पूर्णचंद सामरिया नीमराना ब्लॉक अध्यक्ष निर्वाचित
khaskhabar.com: रविवार, 27 अप्रैल 2025 3:34 PM
बहरोड़। अम्बेड़कर सामुदायिक भवन बहरोड़ में कॅवर पाल की अध्यक्षता में राजस्थान शिक्षक संघ (अम्बेडकर ) की बैठक का आयोजन किया गया है जिसमें मनोज कुमार सिरोहीवाल जिला अध्यक्ष राजस्थान शिक्षक संघ (अम्बेडकर ) जिला कोटपूतली बहरोड तथा रामसिंह गोठवाल ब्लॉक कोटपूतली चुनाव पर्यवेक्षक रहे । बहरोड़ ब्लॉक के चुनाव प्रभारी किशन लाल प्राचार्य तथा कपिलदेव चोरड़िया प्राचार्य ।
नीमराना ब्लॉक के चुनाव प्रभारी कालूराम सिरोहीवाल प्राचार्य और दिनेश कुमार मेहरा प्राचार्य के अनुसार चुनाव की पूर्ण तैयारी के साथ निर्वाचन प्रक्रिया अपनाई गई । सदन द्वारा बहरोड़ ब्लाक अध्यक्ष हेतु पवन कुमार व्याख्याता तथा नीमराना ब्लॉक अध्यक्षपद हेतु पूर्णचन्द सामरिया का नाम प्रस्तावित किया गया । जिस पर सभी ने सर्व सम्मति से निर्विरोध रूप से पवन कुमार को बहरोड़ ब्लॉक अध्यक्ष राजस्थान शिक्षक संघ ( अम्बेडकर ) बनाया गया तथा पूर्ण चन्द सामरिया का ब्लॉक अध्यक्ष नीमराना पद पर चयन किया गया
इस अवसर पर मिशन अम्बेडकर अध्यक्ष किशन लाल प्राचार्य , कालूराम सिरोहीवाल प्राचार्य, दिनेश मेहरा प्राचार्य, कपिल देव चोरडिया प्राचार्य, डॉ० अनिल कुमार पुनिया प्राचार्य , प्रोफेसर संदीप आर्य , उग्रसेन भोवालिया , कॅवरपाल , एडवकेट सुनिल चौहान, पवन कुमार, पूर्णचंद सहित अन्य सैकड़ो राजस्थान शिक्षक संघ अम्बेडार के सदस्य उपस्थित रहे ।
जिला अध्यक्ष ने दोनो नव नियुक्त / निर्वाचित - अध्यक्षो को हार्दिक शुभकामनाऐं दी। भविष्य में संगठन को सही दिशा में ले जाकर संगठन हित में काम करने का आह्वान किया ।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे