1 of 1
विश्व पृथ्वी दिवस पर कोटपुतली-बहरोड़ में चला पर्यावरण जागरूकता का महाअभियान
khaskhabar.com: मंगलवार, 22 अप्रैल 2025 10:43 PM
— पौधारोपण, प्लास्टिक मुक्त शपथ और जन-संवाद से गूंजा इलाका
कोटपूतली–बहरोड़। राजस्थान राज्य प्रदूषण नियंत्रण मंडल, कोटपुतली-बहरोड़ क्षेत्रीय कार्यालय ने विश्व पृथ्वी दिवस के अवसर पर पर्यावरण संरक्षण के लिए अनूठी पहल करते हुए एक सशक्त जन-जागरूकता अभियान चलाया। यह दिन सिर्फ एक तिथि नहीं, बल्कि धरती मां के प्रति हमारी जिम्मेदारियों की याद दिलाने वाला संकल्प दिवस बन गया।
स्कूलों से शुरू हुई हरियाली की पहलसबसे पहले बहरोड़ के आरपीएस इंटरनेशनल स्कूल, सोतानाला में विद्यार्थियों के बीच
क्विज प्रतियोगिता,
निबंध लेखन प्रतियोगिता आयोजित की गई, जिसका मकसद था बच्चों के मन में पर्यावरण के प्रति जिज्ञासा और जिम्मेदारी दोनों का बीजारोपण।
स्कूल की प्राचार्या सिम्पी सिंह ने बच्चों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा—“धरती को बचाने की शुरुआत हमारे विचारों से होती है और बच्चों के विचार सबसे शुद्ध और असरदार होते हैं।”
नारायणी अस्पताल में जीव-जंतुओं के लिए करुणा का संदेश : विराटनगर के नारायणी अस्पताल परिसर में पौधारोपण कर, और पशु-पक्षियों के लिए पानी के परिंडे लगाकरप्रदूषण नियंत्रण मंडल ने यह संदेश दिया कि—
"पर्यावरण सिर्फ इंसानों का नहीं, सभी जीवों का घर है।"औद्योगिक क्षेत्रों में सिंगल यूज़ प्लास्टिक के खिलाफ मुहिमकेशवना औद्योगिक क्षेत्र, इमर्ज ग्लास, और बार्लमाल्ट इकाइयों में कर्मचारियों ने पौधारोपण किया और सिंगल यूज़ प्लास्टिक के उपयोग न करने की शपथ ली।
ये शपथ केवल औपचारिकता नहीं थी, बल्कि एक जागरूक नागरिक बनने का सार्वजनिक वादा थी — "हम प्लास्टिक मुक्त कल के लिए काम करेंगे।"
नीमराना RIICO में चला स्वच्छता और प्लास्टिक विरोधी अभियाननीमराना औद्योगिक क्षेत्र (RIICO) मेंहीरो मोटोकॉर्प,नीमराना इंडस्ट्रियल एसोसिएशन,और स्थानीय नागरिकों के साथ मिलकर
स्वच्छता अभियान, कपड़े के थैले वितरण, और पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किए गए। इस अवसर पर प्रमुख औद्योगिक और प्रशासनिक प्रतिनिधियों ने पर्यावरण के प्रति समर्पण और सहयोग की भावना व्यक्त की। पराग गोयल, फैक्ट्री मैनेजर – हीरो मोटोकॉर्प। तार्केश्वर मिश्रा, सेक्शन हेड – सेफ्टी एवं एनवायरनमेंट (GPC)। कमलेश जी, सेक्शन हेड – सेफ्टी एवं एनवायरनमेंट (मैन्युफैक्चरिंग)। के.के. कौशिक, अध्यक्ष – नीमराना इंडस्ट्रियल एसोसिएशन।
पुलिस उपाधीक्षक सचिन और राजस्थान राज्य प्रदूषण नियंत्रण मंडल, नीमराना के अधिकारीगण मौजूद रहे।सामूहिक संकल्प का दिन बना 22 अप्रैल : धरती मां को बचाने की कोई एक संस्था जिम्मेदार नहीं हो सकती — यह हर नागरिक की साझी जवाबदेही है।”इसी भाव के साथ इस बार का विश्व पृथ्वी दिवस कोटपुतली-बहरोड़ में संस्था, उद्योग, स्कूल और समाज— सभी की सक्रिय सहभागिता से विशेष बन गया।
एक नजर में कार्यक्रम की मुख्य झलकियां :कार्यक्रम स्थल गतिविधियां : आरपीएस स्कूल, बहरोड़, क्विज व निबंध प्रतियोगितानारायणी अस्पताल, विराटनगर पौधारोपण, परिंडे लगाना, केशवना और अन्य उद्योग इकाइयाँ सिंगल यूज़ प्लास्टिक की शपथ, पौधारोपण, आशियाना आंगन, नीमराना सफाई और पौधारोपण, नीमराना RIICO सफाई अभियान, थैले वितरण, सामूहिक भागीदारी, पृथ्वी को बचाना कोई एक दिन की मुहिम नहीं, यह जीवन जीने का तरीका है। और कोटपुतली-बहरोड़ ने इस बार विश्व पृथ्वी दिवस को सिर्फ मनाया नहीं, जिया है।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे