1 of 1
भक्तिमय हुआ कांगला जोशी परिवार का निर्जला एकादशी उद्यापन
khaskhabar.com: सोमवार, 09 जून 2025 7:07 PM
जोधपुर। निर्जला एकादशी उद्यापन के पावन अवसर पर कांगला जोशी परिवार द्वारा माता का थान स्थित गाजनगढ़ गार्डन में भक्ति, सेवा और समर्पण से परिपूर्ण उद्यापन एवं भव्य जागरण कार्यक्रम का भव्य आयोजन शनिवार को किया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत मदेरणा कॉलोनी स्थित निज निवास पर वैदिक मंत्रोच्चार एवं निर्जला एकादशी व्रत कथा से हुई। कथा के माध्यम से श्रद्धालुओं को व्रत की धार्मिक महत्ता, आत्मिक शुद्धि तथा सामाजिक समरसता पर आधारित गूढ़ संदेशों से अवगत कराया गया।
इसके पश्चात गाजनगढ़ गार्डन में आयोजित भजन संध्या ने पूरे माहौल को भक्तिरस से सराबोर कर दिया। प्रसिद्ध भजन गायक श्री संजय पंचारिया एवं मंडली ने राम जी, चामुंडा माता जी, जसोल माजीसा, रामदेवजी आदि की महिमा पर आधारित भजनों की सुरमयी प्रस्तुति दी। श्रद्धालुओं ने भजनों पर झूमकर अपनी श्रद्धा व्यक्त की।
कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई समाजसेवी नरेश जी जाजड़ा, राजस्थान ब्राह्मण महासभा के उपाध्यक्ष कमल जी जोशी, मारवाड़ गुर्जरगौड़ संस्थान अध्यक्ष गोपीलाल जी रोहिवाल, नगर निगम ठेकेदार संघ उपाध्यक्ष एवं संमाजसेवी प्रकाश राणेजा, मोतीलाल जी उपाध्याय जैतारण, राष्ट्रीय सचिव, महासभा शिवलाल जी नाबरिया माण्डा, राजेश जाजड़ा (बाबूजी), नाबरा माता मंदिर ट्रस्ट अध्यक्ष पुखराज जी नाबरिया, हिरालाल जी नाबरिया रामसनी, नरपत जी सांखी, कार्यकारिणी सदस्य, महासभा गोविन्द रोहिवाल, समाजसेवी ललित जी व्यास सोजत रोड, डॉ देशबंधु तिवारी सोजत रोड एवं समाज के अन्य प्रमुख गणमान्यजनों ने बढायी।
इस पुण्य अवसर पर कांगला जोशी परिवार द्वारा 151 जोड़ों को सामूहिक रूप से कलश व नेग वितरित किए गए। यह आयोजन समाज में धार्मिक चेतना, सेवा संस्कार को बढ़ावा देने वाला सिद्ध हुआ। कार्यक्रम के अंत मे ताराचंद जी कांगला जोशी (जेलर), जितेन्द्र जी कांगला जोशी, मनीष जी कांगला जोशी, ईश्वर जी कांगला जोशी ने सभी का आभार व्यक्त किया।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे