|
जयपुर। पुलिस थाना ब्रह्मपुरी ने जयपुर शहर व आसपास के इलाकों में दोपहिया वाहन चोरी करने वाली गैंग का खुलासा करते हुए तीन शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है, जिनमें एक नाबालिग भी शामिल है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से विभिन्न कंपनियों की कुल आठ मोटरसाइकिलें बरामद की हैं।
इस संबंध में पुलिस उपायुक्त जयपुर उत्तर रशमी डोगरा डूडी ने जानकारी देते हुए बताया कि 20 जून 2025 को थाना ब्रह्मपुरी पर परिवादी सालिम द्वारा अज्ञात चोरों के खिलाफ उसकी मोटरसाइकिल (RJ-14-DF-3517) चोरी कर ले जाने की रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। इस रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की।
शहर में लगातार हो रही वाहन चोरी की घटनाओं पर प्रभावी कार्रवाई के लिए पुलिस आयुक्त बीजू जॉर्ज जोसेफ एवं अतिरिक्त पुलिस आयुक्त जयपुर शहर कुंवर राष्ट्रदीप के निर्देशानुसार विशेष टीम का गठन किया गया। अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त जयपुर उत्तर प्रथम डॉ. जुगल किशोर राजपुरोहित के सुपरविजन में और सहायक पुलिस आयुक्त आमेर जयपुर उत्तर चंद्र प्रकाश चौधरी के मार्गदर्शन में थाना ब्रह्मपुरी के प्रभारी निरीक्षक राजेश गौतम के नेतृत्व में उप निरीक्षक जगदीश नारायण व अन्य पुलिसकर्मियों की टीम गठित की गई।
टीम ने तकनीकी सहायता और मुखबिर तंत्र का उपयोग करते हुए लगातार प्रयास कर वाहन चोरी की वारदातों में संलिप्त आरोपियों का पता लगाया और उन्हें गिरफ्तार कर लिया।
पकड़े गए आरोपियों में सलचन मीणा पुत्र जलूराम मीणा निवासी मेजोड़, थाना थानागाजी जिला अलवर, सलचन मीणा पुत्र छोटेलाल मीणा निवासी चुराणी गुढा थाना थानागाजी जिला अलवर तथा एक नाबालिग बालक शामिल है जिसे निरुद्ध किया गया है।
पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने कबूल किया कि वे जयपुर शहर के विभिन्न थाना क्षेत्रों जैसे माणक नगर, रामनगरिया, ब्रह्मपुरी आदि से मोटरसाइकिलें चोरी करते थे। चोरी करने के बाद ये वाहन औने-पौने दामों में बेचकर अपनी मनचाही जरूरतें पूरी करते थे और कुछ समय बाद वापस अपने गांव चले जाते थे। आरोपियों ने बताया कि वारदातों को अंजाम देने के लिए वे जयपुर में अस्थाई रूप से किराये पर मकान लेते थे।
आरोपियों से बरामद की गई मोटरसाइकिलों में यामाहा कंपनी की दो आर-15 बाइक, टीवीएस अपाचे, होंडा शाइन, हीरो स्प्लेंडर प्लस की तीन बाइक और हीरो होंडा स्प्लेंडर प्लस बाइक शामिल हैं।
पुलिस के अनुसार आरोपियों से पूछताछ जारी है तथा अन्य चोरी की वारदातों के संबंध में भी जानकारी जुटाई जा रही है। इस कार्रवाई से जयपुर शहर में हो रही दोपहिया वाहन चोरी की वारदातों पर अंकुश लगने की संभावना है।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
50 प्रतिशत गैर-जीवाश्म ईंधन आधारित बिजली क्षमता हासिल करना भारत की प्रतिबद्धता दर्शाता है : पीएम मोदी
पिथौरागढ़ सड़क हादसा : पीड़ित परिजनों को 'प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष' से मिलेगी मदद
अंतरिक्ष से शुभांशु शुक्ला की वापसी पर माता-पिता खुश, बोले - 'वह देश का बेटा, सभी के लिए गर्व का पल'
Daily Horoscope