जयपुर। सीए प्रकाश शर्मा, समन्यवक एवं सेन्ट्रल काउसिंल मैम्बर एवं सीए रोहित रूवाटिया अग्रवाल समन्यवक एवं सेन्ट्रल काउसिंल मैम्बर ने बताया कि दी इन्सटीट्यूट ऑफ चार्टर्ड एकाउन्टेन्ट ऑफ इण्डिया की सेन्ट्रल इण्डिया रीजनल काउंसिल के द्वारा जयपुर में आज दिनांक 4 नवम्बर 2023 को दीक्षांत समारोह का आयोजन टैगौर इन्टरनेशनल स्कूल कैम्पस, दीप स्मृति ओडिटोरियम, सेक्टर 7, जोन 70, मानसरोवर, जयपुर में आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में संस्थान के द्वारा लगभग 1378 नये सी.ए. सदस्यों को मैम्बरशिप सर्टिफिकेट प्रदान किये गये। इस कार्यक्रम की मुख्य अतिथि इरिना गर्ग, प्रिसिंपल चीफ कमीशनर इन्कम टैक्स राजस्थान थी ।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
इस कार्यक्रम में सीए प्रकाश शर्मा, समन्यवक एवं सेन्ट्रल काउसिंल मैम्बर एवं सीए रोहित रूवाटिया अग्रवाल समन्यवक एवं सेन्ट्रल काउसिंल मैम्बर, मुख्य अतिथि इरिना गर्ग, प्रिसिंपिल चीफ कमीशनर इन्कम टैक्स राजस्थान ने नये सीए सदस्यों को सम्बोधित किया एवं मैम्बरशिप सर्टिफिकेट प्रदान कियेउन्होने अपने उदबोधन में कहा कि चार्टर्ड एकाउन्टेन्टस का देश की अर्थव्यस्था में एक अहम भूमिका निभाते है उन्होने कहा कि उनके हस्ताक्षर कि बहुत महत्वता है उसके उपर बैंक, सरकारी संस्थाये विश्वास करते हैं।
इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि इरिना गर्ग, प्रिसिंपिल चीफ कमीशनर इन्कम टैक्स राजस्थान ने नये सीए सदस्यों को चार्टर्ड एकाउन्टेन्ट की सदस्यता मिलने पर बधाई दी एवं उनको आने वाले भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी एवं उनको देश की आर्थिक भागीदारी में सहयोग करने की अपील की।
महाराष्ट्र में एक चरण और झारखंड में दो चरणों में होगा मतदान, 23 नवंबर को आएंगे नतीजे
वक्फ बिल पर विपक्ष का वॉकआउट सरकार को संदेश, वह अपने तौर-तरीकों में करे बदलाव : मनोज झा
भारतीय नौसेना, हिंद महासागर क्षेत्र में शांति की सबसे बड़ी गारंटी : रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह
Daily Horoscope