|
जयपुर। वर्ष 2007 में आरक्षण की मांग को लेकर किए गए आंदोलन में दर्ज मामलों में वापस जांच शुरू करने के विरोध में गुरुवार को ब्राह्मण महासभा के अध्यक्ष पंडित सुरेश मिश्रा और करीब 150 लोग झंडे-बैनर हाथ में लिए विधायकपुरी थाने पहुंचे। वहां उन्होंने नारेबाजी की। इस दौरान विधायकपुरी थाने के बाहर करीब 2 घंटे तक गंभीर स्थिति बनी रही।
जानकारी के अनुसार ब्राह्मण महासभा के अध्यक्ष पंडित सुरेश मिश्रा और करीब 150 लोग झंडे-बैनर लेकर नारेबाजी करते हुए गिरफ्तारी देने थाने पहुंचे थे, लेकिन उन्हें बाहर ही रोक दिया गया। बाद में पुलिस अधिकारियों ने समझाइश कर मामला शांत कराया और मिश्रा को गिरफ्तार करने से मना कर दिया। इस दौरान श्री राजपूत सभा के प्रतिनिधि भी थाने पहुंचे और ब्राह्मण महासभा का समर्थन करते हुए मिश्रा की गिरफ्तारी का विरोध जताया।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
पीएम मोदी ने अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन पर मौजूद ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला से बातचीत की
ग्रेटर नोएडा - जेवर एयरपोर्ट परियोजना में बाधा डालने की साजिश नाकाम, पांच गिरफ्तार
IPS पराग जैन को 'RAW' का नया प्रमुख नियुक्त किया गया, रवि सिन्हा की जगह लेंगे
Daily Horoscope