गिरफ्तारी देने थाने पहुंचे पंडित सुरेश मिश्रा, पुलिस ने समझाइश कर भेजा

www.khaskhabar.com | Published : गुरुवार, 10 मई 2018, 10:48 PM (IST)

जयपुर। वर्ष 2007 में आरक्षण की मांग को लेकर किए गए आंदोलन में दर्ज मामलों में वापस जांच शुरू करने के विरोध में गुरुवार को ब्राह्मण महासभा के अध्यक्ष पंडित सुरेश मिश्रा और करीब 150 लोग झंडे-बैनर हाथ में लिए विधायकपुरी थाने पहुंचे। वहां उन्होंने नारेबाजी की। इस दौरान विधायकपुरी थाने के बाहर करीब 2 घंटे तक गंभीर स्थिति बनी रही।

जानकारी के अनुसार ब्राह्मण महासभा के अध्यक्ष पंडित सुरेश मिश्रा और करीब 150 लोग झंडे-बैनर लेकर नारेबाजी करते हुए गिरफ्तारी देने थाने पहुंचे थे, लेकिन उन्हें बाहर ही रोक दिया गया। बाद में पुलिस अधिकारियों ने समझाइश कर मामला शांत कराया और मिश्रा को गिरफ्तार करने से मना कर दिया। इस दौरान श्री राजपूत सभा के प्रतिनिधि भी थाने पहुंचे और ब्राह्मण महासभा का समर्थन करते हुए मिश्रा की गिरफ्तारी का विरोध जताया।


ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

आपको बता दें कि वर्ष 2007 में आरक्षण की मांग पर हुए आंदोलन में पंडित सुरेश मिश्रा और उनके साथियों के खिलाफ मामले दर्ज किए गए थे। बाद में सरकार से मामले वापस लेने और समिति बनाने जैसे मुद्दों पर सहमति बनी थी। 11 वर्ष बाद सुरेश मिश्रा के पास थाने से आए फोन के बाद मामले ने तूल पकड़ लिया। इस पर सुरेश मिश्रा समर्थकों के साथ विधायकपुरी थाने पहुंचे थे।

आगे तस्वीरों में देखें...



ये भी पढ़ें - यहां महाभारत के भीम आज भी करते हैं शहर की रक्षा


आगे तस्वीरों में देखें...



ये भी पढ़ें - इस गांव में अचानक लग जाती है आग, दहशत में लोग


आगे तस्वीरों में देखें...



ये भी पढ़ें - लकवे के मरीज यहां से जाते है ठीक होके


आगे तस्वीरों में देखें...



ये भी पढ़ें - यहां मुस्लिम है देवी मां का पुजारी, मां की अप्रसन्नता पर पानी हो जाता है लाल


आगे तस्वीरों में देखें...



ये भी पढ़ें - यहां दीपक की लौ के रूप में आकर स्थापित हुईं मां चामुंडा


आगे तस्वीरों में देखें...



ये भी पढ़ें - यहां अंतिम विश्राम के लिए भी नहीं मिलती जगह


आगे तस्वीरों में देखें...



ये भी पढ़ें - ...और टोटके से दूर हो गया जानवरों का रोग!



ये भी पढ़ें - गजब का टैलेंट, पैरों से पत्थर तराश बना देते हैं मूर्तियां