|
जयपुर। ज्योतिषाचार्य पंडित पुरुषोत्तम गौड़ को पुरातत्व एवं संग्रहालय विभाग राजस्थान सरकार की ओर से सम्मानित किया गया है। उन्हें यह सम्मान विभाग की ओर से विश्व धरोहर स्मारक ज्योतिष मंत्रालय में आयोजित ज्योतिष की विभिन्न विधाएं विषयक दो दिवसीय सेमिनार में विशिष्ट योगदान के लिए निदेशक हृदेश कुमार ने प्रदान किया।
पंडित पुरुषोत्तम गौड़ को इससे पूर्व भी राजस्थान सरकार द्वारा सम्मानित किया जा चुका है। गौड़ इंदिरा गांधी प्रियदर्शनी अवॉर्ड, राजीव गांधी एकता अवॉर्ड, ब्राह्मण रत्न, राजस्थान गौरव, राष्ट्रीय अवॉर्ड विप्र विभूषण, महाराणा मेवाड़ सम्मान से सम्मानित किए जा चुके हैं। पंडित गौड़ 25 साल से ज्योतिष फलादेश परामर्श के साथ ही सामाजिक, सांस्कृतिक, आध्यात्मिक कार्य एवं शिवालयों में व्यर्थ बहने वाले जल का संग्रहण नवाचारी वैज्ञानिक पद्धति से कर रहे हैं। साथ ही पर्यावरण रक्षा के क्षेत्र में भी निरंतर कार्यरत हैं। इसके साथ ही पंडित गौड़ देश-विदेश में भारतीय संस्कृति के प्रचार में भी जुटे हैं। इसके तहत वे कई बार ब्रिटिश पार्लियामेंट व विश्व की सबसे बड़ी संसद यूनाइटेड नेशन अमेरिका को शुक्ल यजुर्वेद की रिचा से गुंजायमान कर चुके हैं। पंडित गौड़ की सटीक भविष्यवाणी ने देश-दुनिया की खास और आम हस्तियों को सुखद अनुभूति का अहसास कराया है।
आगे तस्वीरों में देखें...
ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
एयर इंडिया विमान हादसे की प्रारंभिक रिपोर्ट में खुलासा, उड़ान के बाद दोनों इंजन हुए थे बंद; पायलट ने कहा था, ‘मैंने नहीं किया’
दिल्ली: वेलकम इलाके में चार मंजिला इमारत ढही, मलबे से अब तक तीन लोग सुरक्षित निकाले गए,कई लोगों के दबे होने की आशंका
प्रधानमंत्री मोदी आज 16वें रोजगार मेले में 51 हजार युवाओं को सौंपेंगे नियुक्ति पत्र
Daily Horoscope