|
-सत्येंद्र शुक्ला
जयपुर। सामाजिक न्याय एवं अधियारिता विभाग ने छात्रवृत्ति घोटाला करने वाले 40 शिक्षण संस्थाओं को ब्लैकलिस्ट कर दिया है। इनमें 7 निजी विश्वविद्यालय भी शामिल है। इस मामले की जांच में गंभीर गड़बड़ियां सामने आने के बाद यह निर्णय किया गया है।
अधिकृत सूत्रों के मुताबिक शिकायत मिलने का बाद विभागीय आदेश द्वारा गठित जांच समिति की रिपोर्ट में छात्रवृत्ति संबंधी गंभीर अनियमितता सामने आई है। जांच के तथ्यों एवं जांच समिति की अभिशंषा के आधार पर विभागीय निर्णय के अनुसार कुल 40 शिक्षण संस्थानों (07 निजी विश्वविद्यालयों सहित) को छात्रवृति पोर्टल पर तत्काल प्रभाव से ब्लैकलिस्ट एवं डिबार किया जाता है। इन संस्थानों से विभाग द्वारा कोई भी नवीन आवेदन स्वीकार नहीं किया जायेगा। इन संस्थानों के प्रकरण में जिन विद्यार्थियों को जांच समिति द्वारा अपात्र पाया गया है, उनको छात्रवृत्ति योजनान्तर्गत तत्काल प्रभाव से ब्लैकलिस्ट किया जाता है।
इस मामले में गलत तरीके से वसूली गई छात्रवृत्ति वसूली करने के भी आदेश दिए गए हैं। आदेशों की पालना नहीं करने पर कानूनी कार्रवाई करने की चेतावनी भी दी गई है।
आगे देखे 7 यूनिवर्सिटी समेत 40 शिक्षण संस्थान के नाम
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
नीरव मोदी के भाई नेहल मोदी अमेरिका में गिरफ्तार, CBI और ED के प्रत्यर्पण अनुरोध पर हुई कार्रवाई
मराठी और महाराष्ट्र के हित के लिए हम और राज ठाकरे आगे भी साथ रहेंगे : उद्धव ठाकरे
7 जुलाई को 12 देशों को भेजे जाएंगे टैरिफ पत्र, ट्रंप ने किए दस्तखत
Daily Horoscope