जयपुर। कॉमेडियन और एक्टर कपिल शर्मा ने कहा कि मेरे फिल्मी रोल की तरह ही मेरी रीयल लाइफ है। मैं करना तो अच्छा चाहता हूं, लेकिन मेरे साथ हो बुरा जाता है। जैंसे फिल्म फिरंगी में मंगा करना कुछ चाहता है और हो कुछ जाता है। इसी रोल की तरह मेरी लाइफ है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
अपकमिंग फिल्म फिरंगी के प्रमोशन के लिए पिंकसिटी आए कॉमेडियन और एक्टर कपिल शर्मा ने अपनी जिंदगी और फिल्मों से जुड़े कई किस्से शेयर किए। उन्होंने कहा कि कॉमेडी के अलावा मैं और कुछ नहीं जानता। इसलिए जल्द ही अलग नाम से नया कॉमेडी शो लेकर आऊंगा। मैं अब अपने नाम से शो शुरू नहीं करूंगा। किसी और नाम से शो आएगा। इससे जो इल्जाम लगेगा वह उसी पर लगेगा।
ड्रेसिंग सेंस को लेकर उर्फी जावेद ने माफी मांगी, आखिर क्यों, यहां पढ़ें
ब्लैक सूट में शाहरुख खान का लुक देख दीपिका पादुकोण ने घायल होने का किया कमेंट
बॉक्स ऑफिस पर सफल हुई दसरा, पहला सप्ताहांत 75 करोड़
Daily Horoscope