|
डीग। जिला कलक्टर श्रुति भारद्वाज ने गुरुवार को जिले के उपखंड नगर के गांव तरोंडर में ग्राम पंचायत स्तरीय जनसुनवाई की। कलेक्टर को ग्राम में देखकर जन सैलाब उमड़ पड़ा और सभी पात्र व्यक्ति अपनी-अपनी समस्या को लेकर उपस्थित हुए।
जिला कलेक्टर ने समस्या लेकर आए हुए प्रत्येक ग्राम वासी से संवाद किया और अधिकतर परिवादियों की समस्याओं का मौके पर ही निस्तारण किया। जनसुनवाई में खाद्य सुरक्षा में नाम जुड़वाने, चंबल सप्लाई कनेक्शन, अतिक्रमण हटवाने, बिजली सुचारू करवाने, सड़क निर्माण, प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिलाने सहित अन्य समस्याओं के जल्द से जल्द निस्तारण करने के निर्देश दिए गए हैं। इस दौरान कुल 134 परिवाद प्राप्त हुए।
जिला कलेक्टर श्रुति भारद्वाज ने बताया कि गुरुवार को सुबह 10 से 2 बजे तक राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, तरोंडर (नगर) में जन सुनवाई की गई। उन्होंने कहा कि विभागीय अधिकारी राज्य सरकार की मंशा के अनुसार जनसमस्याओं का निराकरण करें। ग्रामीणों द्वारा पानी उपलब्ध करवाने, विधुत आपूर्ति और पोखर की चार दिवारी बनवाने सहित अन्य परिवाद दिए गए।
जिला कलेक्टर ने मौके पर ही संबंधित विभागों के अधिकारियों को बुलाकर इन प्रकरणों की जांच कर ग्रामीणों की समस्याओं का जल्द समाधान करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जनसुनवाई में प्राप्त होने वाले सभी प्रकरणों में गुणवत्तापूर्ण कार्रवाई करते हुए आमजन को राहत दिलवाना सुनिश्चित किया जाए।
इस दौरान सीमाज्ञान, रास्ता विवाद और नामांतरण के प्रकरणों में कार्रवाई के लिए राजस्व अधिकारियों, सिंचाई खालों का निर्माण और सिंचाई पानी की उपलब्धता की मांग पर जिला कलेक्टर ने जल संसाधन विभाग, गांव में सड़क निर्माण के लिए पीडब्ल्यूडी, विद्युत आपूर्ति की उपलब्धता और ट्रांसफार्मर लगाने की मांग पर कार्रवाई के लिए डिस्कॉम और जल जीवन मिशन के अंतर्गत की मांग पर कार्रवाई के लिए पीएचईडी अधिकारियों को निर्देश दिया।
इसके अतिरिक्त घरेलू कनेक्शन के लिया एईएन जेवीवीएनएल, किसान सम्मान निधि एवं आवास योजना के अंतर्गत लाभ दिलवाने के लिए बीडीओ नगर, गर्भवती पोषाहार दिलवाने के लिए सीडीपीओ एवं राजकीय पशु उप केंद्र तरोंडर में पशु कंपाउंडर लगवाने के लिए उपनिदेशक पशुपालन विभाग को निर्देशित किया गया। इस अवसर पर एसडीएम नगर अनुराग हरित, सीओ आशीष प्रजापत, तहसीलदार अंकित गुप्ता, बीडीओ रमेश गुर्जर सहित अन्य अधिकारी एवं परिवादी मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
बाढ़ और भूस्खलन प्रभावित राज्यों को केंद्र सरकार की बड़ी राहत, 1,066.80 करोड़ की मदद मंजूर
अमित शाह से बाबूलाल, रघुवर और चंपई की मुलाकात, झारखंड भाजपा अध्यक्ष का नाम जल्द होगा तय !
लॉर्ड्स टेस्ट : भारत को झटका, ऋषभ पंत इंजरी के चलते बाहर, ध्रुव जुरेल कर रहे विकेटकीपिंग
Daily Horoscope