1 of 1
दौसा मेडिकल कॉलेज में राजमेष नर्सिंग व लैब टेक्नीशियन संघ की नई कार्यकारिणी गठित, समान काम-समान वेतन की मांग उठी
khaskhabar.com: मंगलवार, 24 जून 2025 4:34 PM
दौसा। मेडिकल कॉलेज के राजमेष नर्सिंग कर्मचारियों और लैब टेक्नीशियन के लिए सोमवार को जिला अस्पताल परिसर में महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में प्रदेश स्तरीय वरिष्ठ नर्सिंग कर्मी राकेश सैनी बनियाना, अरबाज खान, बाबू सरिया सहित जिले के सभी नर्सिंग व लैब टेक्नीशियन कर्मचारियों की उपस्थिति रही। सर्वसम्मति से जिले की नई कार्यकारिणी का गठन किया गया।
नवगठित कार्यकारिणी में विजय कुमार मीणा को जिला अध्यक्ष चुना गया। वहीं हुकुम पोसवाल को उपाध्यक्ष, अरिहंत बैरवा को महासचिव, पवन जैमन को सचिव, जयवीर गुर्जर को प्रवक्ता, शाहरुख खान को कोषाध्यक्ष, कपिल सैनी को मीडिया प्रभारी, लोकेश सैनी को प्रभारी और योगेश प्रजापत को मंत्री नियुक्त किया गया।
इस मौके पर नवनिर्वाचित जिला अध्यक्ष विजय कुमार मीणा ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा नर्सिंग व लैब टेक्नीशियन कर्मचारियों के वेतन में की जा रही विसंगतियों को लेकर संघ की ओर से जल्द ही जिले के सभी भाजपा विधायकों के साथ-साथ राज्यसभा सांसद डॉ. किरोड़ी लाल मीणा से मुलाकात कर समस्याओं से अवगत कराया जाएगा। उन्होंने स्पष्ट कहा कि "समान काम के लिए समान वेतन" की मांग प्रमुखता से रखी जाएगी। यदि सरकार ने इस पर सकारात्मक कार्रवाई नहीं की तो आंदोलन का रास्ता भी अख्तियार किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि मेडिकल कॉलेजों में कार्यरत राजमेष नर्सिंग व लैब टेक्नीशियन वर्षों से नियमित कर्मचारियों की तरह ही सेवाएं दे रहे हैं, लेकिन वेतन व भत्तों के मामले में उनके साथ अन्याय हो रहा है। यह स्थिति अब बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
वरिष्ठ प्रदेश पदाधिकारियों ने नवगठित टीम को शुभकामनाएं दीं और कर्मचारियों के हित में हरसंभव संघर्ष का भरोसा दिलाया।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे