|
दौसा। निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में नामांकन भरने के बाद कलेक्ट्रेट से सोमनाथ महादेव मंदिर तक कनक दंडवत यात्रा निकालने वाले नरेश मीणा गर्मी और धूप से गश खाकर गिर पड़े। समर्थकों ने हाथों-हाथ उन्हें पानी पिलाया और पंखी से हवा की। तब जाकर उन्हें कुछ सुध आई।
नरेश 5 दिन पहले ही कांग्रेस में शामिल हुए और पार्टी का टिकट नहीं मिला तो उन्होंने निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में नामांकन दाखिल किया। नरेश मीणा का यह भी कहना था कि दौसा की जनता के आशीर्वाद के लिए वे कनक दंडवत दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने उनके साथ धोखा किया है। टिकट का आश्वासन देकर उन्हें पार्टी में शामिल कराया और अब वंचित कर दिया। बता दें कि दो दिन पहले नरेश मीणा ने बस्सी में हुए एक कार्यक्रम में दौसा से कांग्रेस प्रत्याशी बनाए जाने पर मुरारी लाल मीणा के खिलाफ जमकर जहर उगला था।ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
लॉर्ड्स टेस्ट : इंग्लैंड ने 22 रनों से जीता मैच, सीरीज में बनाई 2-1 से बढ़त
मैराथन धावक फौजा सिंह का निधन, राज्यपाल गुलाब चंद कटारिया ने जताया शोक
लॉर्ड्स टेस्ट को लेकर भारतीय फैंस निराश, कहा- 'जीता मैच टीम इंडिया हारी'
Daily Horoscope