• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

एसएचजी की महिलाएं जिला परिषद में चलाएंगी कैंटीन

SHG women will run canteen in Zilla Parishad - Bikaner News in Hindi

-जिला प्रमुख ने किया दीदी कैंटीन का शुभारम्भ


बीकानेर।
महिला उद्यमशीलता को बढ़ावा देने के उददेश्य से जिला परिषद परिसर में राजीविका के महिला एसएचजी सदस्यों द्वारा कैंटीन संचालित की जाएगी। जिला प्रमुख मोडाराम और जिला परिषद की मुख्य कार्यकारी अधिकारी नित्या के. ने मंगलवार को इसका उद्घाटन किया। यह केंटीन करणी माता राजीविका महिला स्वयं सहायता समूह द्वारा संचालित की जाएगी।

इस अवसर पर जिला प्रमुख मोडाराम ने कहा कि महिलाओं ने हर क्षेत्र में स्वयं को स्थापित किया है। अब उद्यम के क्षेत्र में भी महिलाएं आगे आ रही हैं। उन्होंने कहा कि इस कैंटीन के माध्यम से अन्य समूहों की महिलाओं को प्ररेणा मिलेगी।
जिला परिषद की मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने कहा कि राजीविका समूहों के सशक्तीकरण की दिशा में जिला कलक्टर भगवती प्रसाद कलाल की प्रेरणा से यह नवाचार किया गया है। उन्होंने महिलाओं से उत्पादों की गुणवत्ता बनाए रखने तथा नए उत्पाद बनाने में बेचने की अपील की। उन्होंने कैंटीन के आगे शेड निर्माण के लिए अधीक्षण अभियंता को निर्देश दिए।

इस अवसर पर जिला परिषद के अधीक्षण अभियंता धीर सिंह व रामनिवास, राजीविका के जिला परियोजना प्रबंधक राजेंद्र बिश्नोई, जिला प्रबंधक लाइवलीहुड रघुनाथ डूडी, ब्लॉक परियोजना प्रबंधक बीकानेर सुनीता शेखावत तथा स्वयं सहायता समूह व तिरंगा सीएलएफ के कार्मिक उपस्थित थे।

उल्लेखनीय है कि राजीविका समूहों के व्यवसायिक कौशल विकसित करने के लिए जिला कलक्टर के निर्देशन में कई नवाचार किए हैं। श्रीडूंगरगढ़ के बेनीसर गांव में मसाला उद्योग की स्थापना नाबार्ड के सहयोग से की गई। इसके उत्पाद नारी शक्ति के नाम से पैकेजिंग कर बाजार में उतारे गए हैं। इसी प्रकार लूणकरणसर और लखासर में सेनेटरी पैड निर्माण की मशीन स्थापित की गई। यहां से निर्मित सेनेटरी पैड उड़ान योजना के अंतर्गत राजकीय विद्यालयों में सप्लाई किए जा रहे हैं। वर्तमान में जिले के 9 खंडों में 6 हजार 552 स्वयं सहायता समूह कार्यरत हैं। समूहों को विभिन्न बैंकों के माध्यम से 36 करोड रुपए का प्रथम बार ऋण उपलब्ध करवाया गया है। साथ ही कौशल विकास की दिशा में भी प्रशिक्षण दिया जा रहा है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-SHG women will run canteen in Zilla Parishad
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: bikaner, women entrepreneurship, rajivika, women shg, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, bikaner news, bikaner news in hindi, real time bikaner city news, real time news, bikaner news khas khabar, bikaner news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

1 / 45

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

वेबसाइट पर प्रकाशित सामग्री एवं सभी तरह के विवादों का न्याय क्षेत्र जयपुर ही रहेगा।
Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved