|
भीलवाड़ा। जिले के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग मे कार्यरत अधिकारियो की लापरवाही गुरूवार को सामने आई, अधिकारियो ने तत्कालीन जिला कलक्टर नमित मेहता द्वारा बनाई गई निरीक्षण रिपोर्ट को ही गायब कर दिया। इसी को लेकर पीड़ित ने गुरूवार को जिला कलक्टर जसमीत सिंह संधू के निर्देश पर आयोजित जनसुनवाई मे प्रार्थना पत्र दिया है।
जानकारी के अनुसार शहर के कोटा रोड़ पर संचालित नई दिशाए सेवा संस्थान के नशा मुक्ति परामर्श एवं पुनर्वास केेन्द्र का अनुज्ञा पत्र 05 सितंबर 2024 को समाप्त होने वाला था। इससे पूर्व ही संस्थान के निदेशक नरेन्द्र सोनी ने अनुज्ञा पत्र के नवीनीकरण बाबत आवश्यक दस्तावेज एवं 10 हजार रूपये का डिमांड ड्राफ्ट विभाग मे अगस्त 2024 को ही जमा करवा दिया था। विभाग के अधिकारियों के साथ तत्कालीन जिला कलक्टर नमित मेहता ने केन्द्र का वार्षिक निरीक्षण कर जांच रिपोर्ट तैयार की। जिसके अनुसार विभाग को अनुज्ञा पत्र का नवीनीकरण करना था।
विभाग के अधिकारियों ने सूचना के अधिकार के तहत संस्थान के निदेशक सोनी को बताया कि अनुज्ञा पत्र के नवीनीकरण की पत्रावली जयपुर स्थित विभाग को भेजी जा चुकी है। इस पर निदेशक सोनी ने जयपुर स्थित विभाग के अतिरिक्त निदेशक दिलबाग सिंह से संपर्क कर जानकारी चाही तो उन्होने बताया कि संस्थान की अनुज्ञा पत्र नवीनीकरण संबंधित पत्रावली जयपुर स्थित विभाग मे पहुची ही नही।
वहीं विभागीय सूत्रों के अनुसार विभाग के कुछ अधिकारियों की लापरवाही के चलते संस्थान की पत्रावली गुम हो गई है। संस्थान के निदेशक नरेन्द्र सोनी ने गुरुवार को आयोजित जिला स्तरीय जनसुनवाई में जिला कलक्टर जसमीत सिंह संधू को प्रार्थना पत्र देकर अनुज्ञा पत्र के नवीनीकरण की मांग की। विभाग के तत्कालीन निदेशक सत्यपाल सिंह ने बताया कि पत्रावली गुम होने संबंधी मुझे जानकारी नहीं है, मेरा स्थानांतरण जयपुर हो गया है। फिर भी मे मामले को दिखवाता हुॅ।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
राधिका हत्याकांड : ताऊ का खुलासा, आरोपी पिता ने कहा था, 'कन्यावध हो गया, फांसी पर चढ़ा दो...'
कोचिंग सेंटर अब ‘पोचिंग सेंटर’ बन गए हैं- उपराष्ट्रपति
कोलकाता में फिर छात्रा से दरिंदगी : 'IIM कैंपस में युवती का रेप',आरोपी गिरफ्तार:काउंसलिंग सेशन के बहाने बॉयज हॉस्टल बुलाया
Daily Horoscope