|
भीलवाड़ा। वेदांता समूह की कंपनी और भारत में जिंक, लेड और सिल्वर का सबसे बड़ी और एकमात्र एकीकृत उत्पादक कंपनी हिन्दुस्तान जिंक की रामपुरा आगुचा माइंस को स्थायी खनन कार्यों के लिए सिल्वर रेटिंग से सम्मानित किया गया। यह रेटिंग सीआईआई गोदरेज जीबीसी द्वारा दी गयी। ग्रीन कंपनी रेटिंग सिस्टम,संस्करण 3.0 द्वारा ग्रीनको साइट मूल्यांकन के निष्कर्षों के आधार पर रामपुरा आगुचा खदान भारत की पहली ग्रीनको रेटेड खदान बन गई है जिसे ग्रीनको सिल्वर रेटिंग का दर्जा दिया गया है। इस अवसर पर, हिंदुस्तान जिंक के सीईओ अरुण मिश्रा ने कहा कि, यह हमारी कंपनी के लिए बहुत बड़ी उपलब्धि है, जो हमारे सतत विकास लक्ष्य को प्राप्त करने के हमारे प्रयासों को दर्शाती है। हाल ही में, हिंदुस्तान जिंक ने धातु और खनन क्षेत्र में शीर्ष 5 प्रतिशत ईएसजी स्कोर में स्थान प्राप्त करके 6वीं बार प्रतिष्ठित एसएंडपी ग्लोबल सस्टेनेबिलिटी इयरबुक में स्थान अर्जित किया है। धातु और खनन क्षेत्र के तहत एसएण्डपी ग्लोबल कॉरपोरेट सस्टेनेबिलिटी असेसमेंट में कंपनी के सतत प्रयासों के परिणामस्वरूप उन्हें विश्व स्तर पर तीसरा और एशिया प्रशांत क्षेत्र में पहला स्थान मिला है। पर्यावरण, सामाजिक और संचालन के प्रति कंपनी की प्रतिबद्धता को सीएपी 2.0,एसएंडपी ग्लोबल प्लैट्स अवार्ड्स, सीआईआई नेशनल 5एस एक्सीलेंस अवार्ड, भामाशाह अवार्ड और कई अन्य उपलब्धियां प्राप्त की गई है।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
पाकिस्तान जहां खड़ा होता है, वहीं से मांगने वालों की लाइन शुरू होती है : रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह
दलित, पिछड़े, अति पिछड़े और आदिवासी के खिलाफ 24 घंटे इस देश में अत्याचार होता है: राहुल गांधी
वैश्विक अनिश्चितता के समय में बुद्ध का दिखाया मार्ग प्रासंगिक: संयुक्त राष्ट्र में भारत
Daily Horoscope