भरतपुर। भरतपुर में ऐतिहासिक जसवंत प्रदर्शनी एवं पशु मेले का विधिवत शुभारंभ जिला कलेक्टर डॉ. अमित यादव के मुख्य आतिथ्य और पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा की अध्यक्षता में हुआ। समारोह की शुरुआत विधि विधान से पूजा अर्चना के साथ हुई, इसके बाद डॉ. यादव ने झण्डा रोहण कर एवं फीता काटकर मेले की औपचारिक शुरुआत की।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
उद्घाटन समारोह में मेले के आयोजन की जानकारी देते हुए मेला अधिकारी डॉ. खुशीराम मीणा ने खेलकूद और सांस्कृतिक कार्यक्रमों की विस्तृत जानकारी साझा की। इस अवसर पर डॉ. यादव ने आयुर्वेद, कृषि, और स्वास्थ्य विभाग द्वारा आयोजित प्रदर्शनी का भी अवलोकन किया।
पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा ने कहा कि मेले में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए सभी आवश्यक इंतजाम किए गए हैं।
इस ऐतिहासिक मेले की परंपरा के बारे में जानकारी देते हुए अरविन्द पाल सिंह ने बताया कि यह मेला सैंकड़ों वर्षों से आयोजित किया जा रहा है। महाराज किशन सिंह ने इसे अपने दादा जसवंत सिंह की स्मृति में अक्टूबर 1920 में शुरू किया था। यह मेला राजस्थान के दस बड़े मेलों में से एक है।
कुश्ती दंगल समिति के सचिव चुन्नी कप्तान ने बताया कि इस बार मेले के दौरान कुश्ती दंगल का आयोजन 11 से 13 अक्टूबर तक किया जाएगा, जिसमें राष्ट्रीय स्तर के पहलवान भाग लेंगे।
इस प्रकार, भरतपुर का यह ऐतिहासिक मेला न केवल सांस्कृतिक और धार्मिक महत्व रखता है, बल्कि यह स्थानीय समुदाय के लिए भी एक महत्वपूर्ण सामाजिक आयोजन है।
विधानसभा चुनाव से पहले पांच आईपीएस अधिकारियों का दिल्ली से बाहर तबादला
रेणुकास्वामी हत्याकांड : कर्नाटक हाई कोर्ट ने अभिनेता दर्शन और पवित्रा गौड़ा को दी जमानत
गुजरात में फर्जी ईडी टीम का पर्दाफाश, गृह मंत्री ने कहा - 'आप नेता है आरोपी'
Daily Horoscope