• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

साइबर क्राइम पर शिकंजा: 2 लाख रुपए की धोखाधड़ी का आरोपी अहमदाबाद से गिरफ्तार

Crackdown on cyber crime: Accused of fraud of Rs 2 lakh arrested from Ahmedabad - Barmer News in Hindi

बाड़मेर। साइबर पुलिस ने साइबर अपराधियों के खिलाफ अपनी मुहिम में बड़ी सफलता हासिल की है। "धरकरभर" विशेष अभियान के तहत कार्रवाई करते हुए पुलिस ने 2 लाख रुपए की ऑनलाइन धोखाधड़ी के एक मामले में मुख्य आरोपी सेंधाभाई को अहमदाबाद गुजरात से गिरफ्तार कर लिया है। इस महत्वपूर्ण गिरफ्तारी को एसपी नरेंद्र सिंह मीणा और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जसाराम बोस व वृत्ताधिकारी रमेश शर्मा के कुशल मार्गदर्शन में अंजाम दिया गया। साइबर थानाधिकारी हनुवंतसिंह के नेतृत्व में गठित टीम ने इस अभियान को सफल बनाया।
एसपी मीणा ने बताया कि यह मामला 1 मई को साइबर थाने में दर्ज हुआ था। परिवादी भाखर सिंह निवासी सुरा जागीर ने शिकायत दर्ज कराई कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने उनका मोबाइल फोन हैक कर लिया था। इसके बाद हैकर्स ने उनके बैंक खाते से अलग-अलग ऑनलाइन ट्रांजेक्शन के जरिए कुल 1,95,000 रुपये निकाल लिए।
रिपोर्ट पर आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई थी। साइबर थानाधिकारी हनुवंत सिंह और उनकी टीम ने फुर्ती से कार्रवाई की। उन्होंने फ्रॉड में इस्तेमाल हुए संदिग्ध बैंक खातों का रिकॉर्ड प्राप्त किया और तकनीकी सहायता व आसूचना संकलन के माध्यम से संदिग्ध खाताधारकों के बारे में विस्तृत जानकारी जुटाई।
इसी गहन अनुसंधान के परिणामस्वरूप आरोपी सेंधाभाई पुत्र मोतीभाई (27) निवासी ठाकुरवास थाना नारोल अहमदाबाद का पता चला। टीम ने तत्परता दिखाते हुए उसे अहमदाबाद से धर दबोचा।
गिरफ्तार आरोपी सेंधाभाई से उसके साथी अभियुक्तों और उसके द्वारा की गई अन्य साइबर धोखाधड़ी की घटनाओं के बारे में गहन पूछताछ की जा रही है। इस कार्रवाई में एसएचओ हनुवंत सिंह सहित हेड कांस्टेबल रमझाराम, कांस्टेबल देरामाराम, देवाराम एवं जोगाराम शामिल थे।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Crackdown on cyber crime: Accused of fraud of Rs 2 lakh arrested from Ahmedabad
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: barmer, cyber police, campaign against cyber criminals, sendhabhai, ahmedabad, gujarat, online fraud, crime news in hindi, crime news, barmer news, barmer news in hindi, real time barmer city news, real time news, barmer news khas khabar, barmer news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

क्राइम

आपका राज्य

Traffic

2 / 45

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

वेबसाइट पर प्रकाशित सामग्री एवं सभी तरह के विवादों का न्याय क्षेत्र जयपुर ही रहेगा।
Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved