• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

पेयजल वितरण के मामलों में कोताही बर्दाश्त नहीं होगी - देवनानी

Drinking water distribution matters will not be tolerated - Devanani - Ajmer News in Hindi

अजमेर। शिक्षा राज्य मंत्री श्री वासुदेव देवनानी ने कहा कि आने वाली गर्मियों में किसी क्षेत्र में पीने के पानी की कठिनाई नही हो, इसके लिए अधिकारी संवेदनशीलता से कार्य करें। उन्होंने पेयजल अधिकारियों से कहा कि पेयजल वितरण के मामलों में किसी स्तर पर कोताही बर्दाश्त नहीं की जायेगी। देवनानी मंगलवार को अजमेर जिले के जल भवन में आयोजित पेयजल अधिकारियों की बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। उन्होंने कहा कि कॉलोनियाें में पानी पूरा प्रेशर से तथा शुद्ध उपलब्ध हो, गंदा पानी वितरण की शिकायत मिलते ही अधिकारी स्वयं मौके पर जाकर देखे। उन्होंने कहा कि जिन क्षेत्रों में नयी पाइपलाइन डाली गई है वहां पानी टेल तक पहुंचे यह सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कहा कि अजमेर शहर को उपलब्धता के अनुसार पूरा पानी मिले। इसके लिए अधीक्षण अभियंता स्वयं देखे। वर्तमान में शहर को 10 एमएलडी पानी कम मिल रहा है। जिससे कुछ क्षेत्रों में पानी की कठिनाई है। जिसे शीघ्र दूर किया जाए। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि पेयजल वितरण का टाईम टेबुल तय किया जाए तथा उसी अनुसार वितरण की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। देवनानी ने बताया कि शहर की कई नई कॉलोनियों में लगभग 13 करोड़ 50 लाख की 60 किलोमीटर लम्बी नई पाइपलाइने स्वीकृत की गई है। इसमे से 16 किलोमीटर पाईपलाइन डालने का कार्य पूर्ण हो चुका है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि शेष पाईपलाइन 15 मई से पूर्व डाली जाए ताकि आने वाली गर्मियों में किसी क्षेत्र में पेयजल की कठिनाई ना हो। उन्होंने बताया कि शहर में 24 घण्टे के अन्तराल पर पेयजल वितरण के लिए 20-20 एमएलडी के 2 स्टोरेज टैंक बनाने का कार्य चल रहा है जो शीघ्र पूर्ण हो जाएगा। इसके साथ ही 97 करोड़ की योजना भी पेयजल के लिए बनायी गई है। जिसकी डीपीआर तैयार होकर कार्यादेश जारी किए गए है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि अवैध कनेक्शनों को हटाने का कार्य सख्ती से करे। इसमें पुलिस की आवश्यकता हो तो सहयोग लिया जाए। इसके साथ ही हैण्डपम्प मरम्मत का कार्य भी प्रारम्भ कर दिया जाए। जहां नई पाईपलाइन डाली गई वहां सड़क मरम्मत कार्य तत्काल करवाया जाए। विभाग के कनिष्ठ एवं सहायक अभियंता पेयजल वितरण के दौरान नियमित भ्रमण पर रहे तथा पेयजल वितरण सुचारू रूप से करावें। उन्होंने कहा कि पेयजल कार्यों के लिए धन की कोई कमी नहीं है। बैठक में विभाग के अतिरिक्त मुख्य अभियंता श्री नेमाराम परिहार ने कहा कि अजमेर शहर को प्रतिदिन 145 एमएलडी पानी की आवश्यकता रहती है। उसी अनुरूप पेयजल की वितरण व्यवस्था की जाएगी। बैठक में समस्त अधीक्षण अभियंता, अधिशाषी अभियंता, सहायक अभियंता एवं कनिष्ठ अभियंता उपस्थित थे।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Drinking water distribution matters will not be tolerated - Devanani
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: drinking water, provblems, tolerated, state education minister vasudev devanani, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, ajmer news, ajmer news in hindi, real time ajmer city news, real time news, ajmer news khas khabar, ajmer news in hindi
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved