|
झुंझुनूं। ए.सी.बी. मुख्यालय के निर्देश पर ए.सी.बी. चौकी झुंझुनूं इकाई द्वारा आज कार्यवाही करते हुये आरोपी सुरेन्द्र सिंह पटवारी पटवार हल्का बडबर तहसील बुहाना जिला झुंझुनूं को 8000/- रूपये रिश्वत राशि लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है एवं धर्मपाल सिंह पटवारी पटवार हल्का गादली, तहसील बुहाना को परिवादी से पूर्व में रिश्वत मांग सत्यापन के समय परिवादी से 7000 रुपये रिश्वत की मांग कर प्राप्त करना एवं 8000 रुपये सुरेन्द्र सिंह पटवारी को देने के लिए कहने की पुष्टि होने पर पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया गया है।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो केअतिरिक्त महानिदेशक पुलिस स्मिता श्रीवास्तव,(कार्यवाहक महानिदेशक, एसीबी) ने बताया कि ए.सी.बी. चौकी झुंझुनूं को एक शिकायत इस आशय की मिली कि परिवादी ने पैतृक जमीन का सीमा ज्ञान करवाने के लिये तहसीलदार बुहाना को ऑनलाईन प्रार्थना पत्र भिजवाया था। हल्का पटवारी धर्मपाल सिंह, पटवार हल्का गादली ने नाम सीमा ज्ञान करने की एवज में 18,000 हजार रूपये रिश्वत की मांग की तथा परिवादी से 7000 रुपये रिश्वत के रूप में ले लिये। रिश्वत मांग सत्यापन वार्ता दिनांक 18. 06.2025 को आरोपी धर्मपाल सिंह पटवारी ने परिवादी से 7000 रुपये लेना स्वीकार किया तथा शेष रिश्वत राशि अपने साथी सुरेन्द्र सिंह पटवारी को देने के लिए कहा। दिनांक 25.06.2025 को परिवादी अरोपी सुरेन्द्र सिंह पटवारी से मिला तो अरोपी सुरेन्द सिंह पटवारी ने परिवादी से 8000 रुपये रिश्वत की मांग की गई। रिश्वत मांग के अनुसरण में आज ट्रेप कार्यवाही का आयोजन कर परिवादी से आरोपी सुरेन्द सिंह पटवारी को आज 8000 रुपये रिश्वत लेते हुये रंगे हाथ पकड़ा गया। परिवादी से रिश्वत लेन देन के समय आरोपी सुरेन्द्र पटवारी व आरोपी धर्मपाल पटवारी दोनो सुरेन्द्र सिंह पटवारी के प्राईवेट कार्यालय में बैठे थे जहां से दोनो आरोपीगण को गिरफ्तार किया गया। आज दिनांक 30.06.2025 को कार्यवाही के दौरान सुरेन्द्र सिंह पटवारी पटवार हल्का बड़बर से रिश्वत राशि 8000 रुपये बरामदगी की गई।
जिस पर ए.सी.बी. जयपुर रेंज के अनिल कयाल, उप महानिरीक्षक पुलिस-चतुर्थ के सुपरवीजन में ए.सी.बी. झुंझुनूं के इस्माईल खान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में सुरेशचंद पुलिस निरीक्षक मय टीम के ट्रेप कार्यवाही करते हुए आरोपीगण घर्मपाल सिंह पटवारी पटवार हल्का गादली, व सुरेन्द्र सिंह, पटवारी पटवार हल्का बड़बर तहसील बुहाना को 8000/- रिश्वत राशि लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है।
आरोपियों से पूछताछ तथा कार्यवाही जारी है। एसीबी द्वारा मामले में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के अन्तर्गत प्रकरण दर्ज कर अग्रिम अनुसंधान किया जायेगा।
बेगूसराय में दिनदहाड़े फायरिंग: बदमाशों ने तीन युवकों को मारी गोली, एक की मौत, दो घायल
पश्चिम बंगाल: युवती का आरोप 'आईआईएम कैंपस में हुआ यौन उत्पीड़न', पुलिस ने शुरू की जांच
दिल्ली: कालकाजी में फायरिंग की कॉल और गोली लगने की सूचना, घायल युवकों ने बयान देने से किया इनकार
Daily Horoscope