भुवनेश्वर। ओडिशा में कांग्रेस से इस्तीफा देने के बाद अधिराज मोहन पाणिग्रही ने अपने समर्थकों के साथ बुधवार को बीजू जनता दल का दामन थाम लिया। खरियार, बोडेन और सिनापाली के ब्लॉक अध्यक्ष भी बीजू जनता दल में शामिल हुए। इस मौके पर बीजद महासचिव (संगठन) प्रणब प्रकाश दास, राज्यसभा सांसद मानस रंजन मंगराज, और पूर्व मंत्री और वरिष्ठ बीजद नेता स्नेहांगिनी छुरिया मौजूद थे।
प्रणब प्रकाश दास ने कहा कि अधिराज पाणिग्रही को धन्यवाद देना चाहता हूं कि उन्हें इस बात का एहसास हो चुका है कि सिर्फ मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ही वो शख्स हैं, जिनके नेतृत्व में प्रदेश में विकास हो सकता है। जब मैंने उन्हें खुद के शामिल होने के बारे में बताया, तो उन्होंने कहा कि युवाओं को विकास के लिए काम करना चाहिए। इसके साथ ही लोगों को जिलों के विकास के लिए भी लोगों को काम करना चाहिए।
पाणिग्रही और उनके समर्थकों का बीजद में स्वागत करते हुए दास ने यह भी कहा कि उन्हें बीजद में पूरा मान-सम्मान मिलेगा। पाणिग्रही ने अपनी ओर से बीजद सुप्रीमो नवीन पटनायक और वी.के. पांडियन को धन्यवाद दिया जिन्होंने उनके समर्थकों को बीजद में शामिल होने की अनुमति दी।
उन्होंने कहा कि मैं सीएम पटनायक की 'बातें कम और काम ज्यादा' की विचारधारा से प्रेरित हूं। मैं इस उम्मीद के साथ बीजद में शामिल हुआ हूं कि सीएम पटनायक मुझे ओडिशा को भारत का नंबर एक राज्य बनाने और उस यात्रा में नुआपाड़ा और खरियार को शामिल करने के अपने संकल्प में योगदान करने का मौका देंगे।
--आईएएनएस
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
घाना के राष्ट्रपति महामा ने पीएम मोदी का किया भव्य स्वागत, 'गार्ड ऑफ ऑनर' के साथ 21 तोपों की सलामी
दिल्ली-जयपुर के बीच नया ग्रीनफील्ड स्पर तैयार, यात्रा समय में कटौती : नितिन गडकरी
पाकिस्तान को यूएनएससी की अध्यक्षता मिलना हमारी विदेश नीति की विफलता : रणदीप सुरजेवाला
Daily Horoscope