कोहिमा। नगालैंड में चले रहे राजनीतिक संकट के बीच अब पूर्व सीएम टीआर जेलियांग के दोबारा सीएम बनने के आसार नजर आ रहे हैं। गौरतलब है कि आज नगालैंड के वर्तमान सीएम शुरहोजेली लीजीत्सू को विधानसभा में विश्वासमत साबित करना था। इसके लिए राज्यपाल पीबी आचार्य ने विधानसभा का विशेष सत्र बुलाने के निर्देश दिए थे। विधानसभा का विशेष सत्र तो बुलाया गया लेकिन विश्वास मत साबित करने के लिए सीएम शुरहोजेली लीजीत्सू विधानसभा में नहीं पहुंचे। शुरहोजेली के विधानसभा में नहीं पहुंचने से स्पष्ट हो गया कि लीजित्सू ने शक्ति परीक्षण में अपनी हार स्वीकार ली है, जिसके बाद राज्यपाल ने जेलियांग को न्योता भेजा है।
राज्यपाल पीबी आचार्य ने जेलियांग को सीएम पद की शपथ के लिए कोहिमा स्थित राजभवन बुलाया है। इससे पहले विधानसभा अध्यक्ष ने जानकारी देते हुए बताया कि सदन में बहुमत साबित करने का प्रस्ताव नहीं रखा जा सकता क्यों की सीएम सदन में मौजूद नही हैं। इसके बाद विधानसभा को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित करना पडेगा।
क्या है मामला:
ज्ञातव्य है कि पूर्व सीएम टीआर जेलियांग ने 60 सदस्यों वाली विधानसभा में 41 सदस्यों का समर्थन होने का दावा करते हुए नई सरकार के गठन का दावा किया था। इसके बाद पिछले सप्ताह आचार्य ने लीजित्सु को 15 जुलाई तक बहुमत साबित करने को कहा था।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
ऑपरेशन सिंदूर हमारी सफलता, भारत को नुकसान के दावे खोखले; सबूत हैं तो दिखाओ: अजित डोभाल
उदयपुर फाइल्स: कांवड़ यात्रा तक रिलीज रोकने की मांग वाली याचिका पर सुनवाई से सुप्रीम कोर्ट का इनकार
RSS प्रमुख मोहन भागवत के बयान पर पवन खेड़ा का तंज, ' जल्द आएंगे अच्छे दिन'
Daily Horoscope