• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

इंदौर में सुप्रिया श्रीनेत की प्रेस कांफ्रेंस : अमित शाह के अंबेडकर पर बयान को लेकर उठाए गंभीर आरोप

Supriya Shrinet press conference in Indore: Serious allegations raised over Amit Shah statement on Ambedkar - Indore News in Hindi

इंदौर। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह द्वारा बाबा साहेब अंबेडकर पर दिए गए बयान को लेकर सियासी बवाल थमता हुआ नजर नहीं आ रहा है। इस मुद्दे पर कांग्रेस नेत्री और सोशल मीडिया व डिजिटल प्लेटफार्म की अध्यक्ष सुप्रिया श्रीनेत ने इंदौर में एक पत्रकार वार्ता को संबोधित किया और गृह मंत्रालय एवं आईटी मंत्रालय पर गंभीर आरोप लगाए। श्रीनेत का कहना था कि इन मंत्रालयों ने सोशल मीडिया कंपनियों को पत्र लिखकर अमित शाह के विवादित बयान वाले वीडियो को हटाने की मांग की थी, लेकिन सभी सोशल मीडिया कंपनियों ने वीडियो हटाने से मना कर दिया है।
श्रीनेत ने इस दौरान भाजपा पर आरोप लगाते हुए कहा कि यह पार्टी केवल नौटंकी कर रही है और बाबा साहेब अंबेडकर पर चल रहे विवादों को सुलझाने के बजाय उन्हें और तूल दे रही है। उन्होंने संसद भवन में भाजपा सांसदों द्वारा धक्का-मुक्की किए जाने के मामले में सीसीटीवी फुटेज सार्वजनिक करने की मांग की और कहा कि भाजपा सिर्फ दिखावा कर रही है।

सुप्रिया श्रीनेत ने अमित शाह के बयान को लेकर पत्रकारों को बताया कि कांग्रेस को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स से एक मेल मिला था, जिसमें यह जानकारी दी गई कि गृह मंत्रालय और आईटी मंत्रालय ने उन्हें चिट्ठी भेजी है, जिसमें वीडियो को हटाने की मांग की गई थी, क्योंकि उसमें कानून का उल्लंघन हुआ है। श्रीनेत ने सवाल उठाया कि कौन सा कानून था जिसका उल्लंघन किया गया, क्योंकि अमित शाह ने जो कुछ भी कहा, वही उनकी राज्यसभा में दी गई स्पीच का हिस्सा था।

उन्होंने आगे कहा कि अमित शाह ने राज्यसभा में खुद कहा था कि आजकल अंबेडकर, अंबेडकर, अंबेडकर का नारा फैशन बन गया है। यदि भगवान का नाम इतना लिया जाता तो स्वर्ग मिल जाता। श्रीनेत ने इस बयान को जस का तस पेश करने की बात करते हुए अमित शाह से जवाब मांगते हुए कहा कि वह माफी क्यों नहीं मांग रहे हैं और इस्तीफा क्यों नहीं दे रहे हैं?

इसके अलावा, श्रीनेत ने भाजपा पर एक और गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि पार्टी ने एक तस्वीर को एडिट किया है, जिसमें कांग्रेस के सांसद बाबा साहेब अंबेडकर की तस्वीर के साथ प्रदर्शन कर रहे थे। इस तस्वीर में जॉर्ज सोरोस का चेहरा जोड़कर उनका वास्तविक उद्देश्य जाहिर किया गया है। उन्होंने कहा कि यह भाजपा की मानसिकता और विचारधारा को स्पष्ट करता है, जो संविधान और अंबेडकर के प्रति उनकी असली सोच को दिखाता है।

सुप्रिया श्रीनेत ने इस मुद्दे को सिर्फ सदन तक सीमित न रखने की बात करते हुए कहा कि कांग्रेस इस मुद्दे को सड़कों पर भी उठाएगी और लोगों को इसके बारे में जागरूक करेगी। उन्होंने अंत में यह भी कहा कि अमित शाह का बयान कहीं से भी तोड़ा-मरोड़ा नहीं गया है, बल्कि इसे जैसा था, वैसा ही प्रस्तुत किया गया है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Supriya Shrinet press conference in Indore: Serious allegations raised over Amit Shah statement on Ambedkar
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: supriya, shrinet, press, conference, indore, serious, allegations, amit shah, statement, ambedkar, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, indore news, indore news in hindi, real time indore city news, real time news, indore news khas khabar, indore news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

1 / 45

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

वेबसाइट पर प्रकाशित सामग्री एवं सभी तरह के विवादों का न्याय क्षेत्र जयपुर ही रहेगा।
Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved