ऊना। जवाहर नवोदय पेखूवेला में छठी हिमाचल प्रदेश एनसीसी कंपनी की 10 दिवसीय द्वितीय वार्षिक शिविर के तीसरे दिन एनसीसी कैडेट्स को एकता का पाठ पढ़ाया गया। कैंप कमांडर कर्नल एचडी शर्मा ने खुला दरबार लगाकर कैडेट्स को एकता व अनुशासन का महत्व बताया। कर्नल एचडी शर्मा ने बताया कि एक अनुशासित व्यक्ति किस तरह से स्वयं अपने, परिवार, समाज व अपने देश के लिए महत्वपूर्ण योगदान दे सकता है। अनुशासन के बिना कोई भी व्यक्ति अपना लक्ष्य हासिल नहीं कर सकता। अनुशासन हमारे जीवन के प्रत्येक क्षेत्र में अति महत्वपूर्ण स्थान होता है। अनुशासन एवं एकता से भरपूर व्यक्ति अपने जीवन में कठिन कार्य को भी सुगम बना लेता है।
कर्नल शर्मा ने बताया कि कैंप के दौरान कैडेट्स में आपसी भाईचारे की भावना का विकास किया जाता है। एनसीसी कैडेट्स राष्ट्रीय उत्थान एवं निर्माण के क्षेत्र में अपनी जिम्मेदारी निभा सकते हैं। एनसीसी कैडेट्स ए, बी व सी परीक्षा पास कर सेना व नागरिक प्रशासन के साथ कंधे से कंधा मिलाकर अपना योगदान दे सकते हैं।मनोरंजन के लिए खेलकूद व सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। इस अवसर पर एनसीसी अधिकारी अश्वनी शर्मा, जरनैल सिंह राणा, पवन कुमार, विवेकानंद, हरीश कुमार, सुरेश कुमार, पम्मी, अनिल, महेंद्र व कार्यकारी अधिकारी विपिन व प्रमोद सहित अन्य उपस्थित रहे।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
अमेरिका को शून्य टैरिफ व्यापार समझौते की पेशकश कर रहा भारत : डोनाल्ड ट्रंप
भारत से उलझकर क्या मिला? बलूचिस्तान टू चटगांव एक बार फिर खंडित होने की कगार पर पाकिस्तान और बांग्लादेश
पाक पीएम ने उतारी प्रधानमंत्री मोदी की 'नकल', सैनिकों के दिखे साथ तो झूठ का हुआ पर्दाफाश
Daily Horoscope