जयपुर, । जयपुर की रूचि गुर्जर अपनी फिल्म 'लाइफ' के साथ कांन्स फिल्म फेस्टिवल 2025 में भारत का प्रनिधित्व करने जा रही है। बतौर अभिनेत्री फिल्म लाइफ में अपने दमदार अभिनय के लिए कांन्स फिल्म फेस्टिवल में पहुंचने वाली है। जयपुर के महारानी कॉलेज से बीबीए की पढाई पूरी करने के बाद रूचि ने मुंबई की ओर रुख किया और फिल्मों में अपनी कला का परिचय दिया। फिल्म में रूचि गुर्जर ने एक ऐसी महिला की भूमिका निभाई है जो सामाजिक दबावों और भावनात्मक संघर्षों से जूझ रही है।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
अपने कांन्स तक के सफर के बारे में रूचि कहती है कि फिल्म 'लाइफ' मेरे लिए एक भावनात्मक सफर रहा है। झुंझुनू जैसे छोटे शहर से निकलकर कांन्स जैसे अंतर्राष्ट्रीय मंच पर पहुंचना एक सपना साकार होने जैसा है। यह पल में हर लड़की को समर्पित करती हूं जो जयपुर ही नहीं पूरे राजस्थान का नाम अंतर्राष्ट्रीय मंच पर प्रसिद्ध करना चाहती है।
इस फिल्म में रूचि के साथ अभिनेता निशांत मलकानी भी नजर आएंगे। चंद्रकांत सिंह के निर्देशन में बनी इस फिल्म में सहयोगी के तौर पर सीके आर्ट्स, एसआर इवेंट्स और एंटरटेनमेंट और पिजन मीडिया भी साथ आए। ये फिल्म एक सामाजिक सरोकार से जुडी कहानी है, जो आत्महत्या और गर्भपात जैसे संवेदनशील मुद्दों को उठाती है। फिल्म का गहरा सन्देश न केवल दर्शकों को छूता है, बल्कि इसे विश्वस्तरीय मंच कांन्स फिल्म फेस्टिवल तक भी पहुंचाया है।
इंडो-इटालियन डीवा जॉर्जिया एंड्रियानी एक बार फिर एक प्रमुख म्यूज़िक लेबल के साथ नए गाने में नज़र आएंगी?
रणदीप हुड्डा का दिखा नया अवतार, फैंस हैरान
'जुग जुग जियो' के 3 साल पूरे होने पर कियारा आडवाणी ने जताई खुशी, कहा- 'खुशियों से भरा रहा अनुभव'
Daily Horoscope