• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

एम3एम का सिटी ऑफ ड्रीम्स करेगा बच्चियों का पढने का ड्रीम पूरा

M3Ms City of Dreams will fulfill girls dream of education - Panipat News in Hindi

पानीपत। ग्राम राजाखेरी की 17 वर्षीय हिमांशी, जिसके पिता मजदूर हैं, उसका सपना इंजीनियर बनकर आसमान को छूने का है, एम3एम इंडिया के प्रोजेक्ट, सिटी ऑफ ड्रीम्स का भूमि पूजन आज उसके सपने के पूरे होने की आस लेकर आया था। जिसमें सैकड़ों घर खरीदारों ने न केवल निवेश किया अपितु प्रत्येक घर-खरीदार ने अपने नाम की नींव की ईट रखने के साथ एक बालिका को शिक्षित करने के एम3एम फाउंडेशन के अभियान बुनियाद का हिस्सा भी बने। बुनियाद एम3एम फाउंडेशन की राष्ट्रव्यापी मुहिम है जिसमें प्रत्येक बालिका को तब तक शिक्षित करने की जिम्मेदारी ली है जब तक कि वह अपनी आजीविका कमाने में सक्षम न हो जाए। घर खरीदारों ने एम3एम के इस पहल की सराहना की जिसमें प्रत्येक बुकिंग से एक बालिका को शिक्षा के जरिये अपने सपने को पूरा करने की मदद मिलेगी। हिमांशी की तरह कई और बच्चियों ने इस अवसर पर अपने सपने एम3एम के घर खरीदारों से साझा किए, जो यह जानना चाहते थे कि वे किसकी शिक्षा में सहयोग कर रहे हैं।
एम3एम फाउंडेशन की चेयरपर्सन एंड ट्रस्टी डॉ. कनोडिया ने इस अभियान की आवश्यकता पर बल देते हुए कहा कहा, बालिकाओं की शिक्षा में सहयोग करना आज की सबसे बड़ी आवश्यकता है। एक लड़की को शिक्षित करके हम एक मजबूत समाज का निर्माण कर रहे हैं और अपने देश के आर्थिक विकास को मजबूत कर रहे हैं। मुझे इस बात की बेहद खुशी है कि हमारे घर-खरीदार बड़ी संख्या में इस उद्देश्य का सपोर्ट करने के लिए आगे आए हैं। हम इससे पहले गुरुग्राम में इस तरह की पहल कर चुके अब तक 200 से अधिक बच्चियों के सपनों में हम भागीदार बन चुके हैं और यह सफ़र जारी रहने वाला है।
एक बच्ची के अभिभावक ने कहा कि मेरी बच्ची की पढ़ाई में पूरी रुचि थी लेकिन उसे नियमित शिक्षा का अवसर नहीं मिल रहा था, इस पहल से उसे भी पढ़ने का मौका मिल रहा है। अब उसकी शिक्षा एम3एम फाउंडेशन द्वारा एम3एम के घर खरीदारों के सहयोग से पूरी होगी। जिसका मै धन्यवाद करता हूँ।
एम3एम सिटी ऑफ ड्रीम्स में 2100 से अधिक प्लॉट हैं, जिसमें 140 से 1000 वर्ग गज तक, 400 विस्तार योग्य विला, 3000 उबर-लक्जरी फ्लोर्स और 150 फार्म हाउस हैं। इस प्रोजेक्ट में सामुदायिक पार्क, साइक्लिंग ट्रैक, रेस्तरां और कैफे, पूजा स्थल, रिटेल स्पेस, क्लीनिक, स्कूल, मंदिर, क्रिकेट मैदान भी होंगे। इसमें 1.45 मिलियन वर्ग फुट का विशाल रिटेल स्पेस और कुल 150,000 वर्ग फुट जगह वाले चार क्लब भी होंगे।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-M3Ms City of Dreams will fulfill girls dream of education
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: panipat, himanshi, village rajakheri, dream, engineer, bhoomi pujan, m3m india, project, city of dreams, hope, fulfillment, homebuyers, m3m foundation, campaign, buniyaad, educate, girl child, foundation brick, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, panipat news, panipat news in hindi, real time panipat city news, real time news, panipat news khas khabar, panipat news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

हरियाणा से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved