• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

पानीपत : अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की तैयारियां जोरों पर, स्कूली बच्चों ने मैराथन में लिया हिस्सा

Panipat: Preparations for International Yoga Day in full swing, school children took part in marathon - Panipat News in Hindi

पानीपत । अंतरराष्ट्रीय योग दिवस से पहले पानीपत के शिवाजी स्टेडियम में शुक्रवार को हजारों स्कूली बच्चों ने उत्साहपूर्वक अंतिम रिहर्सल और मैराथन में हिस्सा लिया। नोडल अधिकारी स्नेहलता ने हरी झंडी दिखाकर मैराथन को रवाना किया। मैराथन में बच्चों को शनिवार को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मुख्य कार्यक्रम में सम्मानित किया जाएगा। नोडल अधिकारी स्नेहलता ने बताया कि 21 जून को 11वां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया जाएगा, जिसमें कृषि मंत्री श्याम सिंह राणा मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे। तैयारियों के लिए आज अंतिम रिहर्सल के साथ मैराथन का आयोजन किया गया। स्कूली बच्चे योग के माध्यम से समाज में जागरूकता फैलाने का महत्वपूर्ण कार्य कर रहे हैं। आयुष विभाग की ओर से योग गतिविधियों का आयोजन किया गया, जिसमें बच्चों और अन्य प्रतिभागियों ने जोश के साथ हिस्सा लिया।
उन्होंने आगे कहा कि आयुष विभाग की ओर आयोजित इस कार्यक्रम में बच्चों ने योग आसनों का रिहर्सल किया और योग के महत्व को समझाने के लिए लोगों को प्रेरित किया। शनिवार को जिला स्तर पर होने वाले मुख्य आयोजन में सुबह 5 बजे बच्चों को एकत्रित होने और 6 बजे से 8 बजे तक योग गतिविधियों में भाग लेने के लिए आमंत्रित किया गया है।
जिला शिक्षा अधिकारी राकेश बुरा ने खुशी जताते हुए कहा कि यह देखकर गर्व होता है कि बच्चे इतने उत्साह से योग को अपना रहे हैं। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के माध्यम से हम नई पीढ़ी और समाज में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता फैला रहे हैं। शिवाजी स्टेडियम में आज 22 स्कूलों के बच्चों ने मैराथन और योग रिहर्सल में हिस्सा लिया, जो 21 जून को भव्य आयोजन का हिस्सा बनने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। यह आयोजन न केवल योग के प्रति जागरूकता बढ़ाने का माध्यम है, बल्कि इसके जरिए बच्चों में एकता और उत्साह का संचार भी हो रहा है। योग दिवस का उद्देश्य जन-जन में स्वास्थ्य और जागरूकता का संदेश पहुंचाना है।
--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Panipat: Preparations for International Yoga Day in full swing, school children took part in marathon
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: yoga day, panipat, international yoga day, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, panipat news, panipat news in hindi, real time panipat city news, real time news, panipat news khas khabar, panipat news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

हरियाणा से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

वेबसाइट पर प्रकाशित सामग्री एवं सभी तरह के विवादों का न्याय क्षेत्र जयपुर ही रहेगा।
Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved