कैथल। कुख्यात चोरगिरोह सदस्यों से चोरी की गेंहू को औने-पौने मूल्य पर खरीदने वाले दुकानदार को सीआईए-2 पुलिस द्वारा काबू कर लिया गया। आरोपी दुकानदार अपने साथियों की सहायता से पुलिस डयूटी में बाधा डालकर करीब 3 सप्ताह पुर्व पुलिस हिरासत से फरार हो गया था, जिसे उक्त मामले में भी गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी के कब्जे से 50-50 किलोग्राम वजनी 6 चोरीशुदा गेंहू कट्टे बरामद कर लिए गये। आरोपी शुक्रवार को न्यायालय में पेश कर अदालत के आदेशानुसार न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
पुलिस पीआरओ ने बताया कि एसपी विरेंद्र विज के आदेशानुसार अपराधी तत्वों की धरपकड़ के लिए चलाई जा रही मुहीम तहत सीआईए-2 प्रभारी सबइंस्पेक्टर सत्यवान की अगुवाई में हेडकांस्टेबल जसमेर सिंह ने आरोपी पोला राम निवासी कल्लर माजरा को गिरफ्तार किया है। पूछताछ के दौरान आरोपी के कब्जे से 50-50 किलोग्राम वजनी 6 गेंहू कट्टे बरामद किए गये है। विदित रहे कि चीका निवासी कर्मचंद की नई अनाज मंडी चीका में आढत की दुकान है, जिसने मंडी में गेंहू कट्टो की ढ़ांग लगाई थी, जहां से 27 अप्रैल की रात अज्ञात व्यक्ति 16 कट्टे गेंहू चुरा ले गए।
मामले की जांच दौरान सीआईए-टू पुलिस ने उपरोक्त मामले में आरोपी सुमित कुमार निवासी चीका गिरफ्तार किया जा चुका है, जिसने पूछताछ के दौरान कबुला था कि वे कल्लर माजरा में परचुन की दुकान चला रहे पोला व जैला पुत्रान संतराम को चोरीशुदा गेंहू एक हजार रुपए क्ंिवटल के भाव पर बेच देते थे। चोरी की वारदातों में प्रयुक्त की स्वीफ्ट डिजायर गाडी व काफी कट्टे चोरीशुदा गेंहू चोरगिरोह के सदस्यों से पहले ही बरामद की जा चुकी है।
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 - भारतीय क्रिकेट टीम को बड़ा झटका, चोट के कारण जसप्रीत बुमराह हुए बाहर
भारत-फ्रांस सीईओ फोरम में पीएम मोदी बोले, ‘आज दो देशों के बेस्ट बिजनेस माइंड का हो रहा संगम’
10 फरवरी तक शुद्ध प्रत्यक्ष कर संग्रह 15 प्रतिशत बढ़कर हुआ 17.78 लाख करोड़ रुपये
Daily Horoscope