कुख्यात चोरगिरोह से चोरी के गेंहू को खरीदने वाला दुकानदार गिरफ्तार

www.khaskhabar.com | Published : शुक्रवार, 05 जुलाई 2019, 5:12 PM (IST)

कैथल। कुख्यात चोरगिरोह सदस्यों से चोरी की गेंहू को औने-पौने मूल्य पर खरीदने वाले दुकानदार को सीआईए-2 पुलिस द्वारा काबू कर लिया गया। आरोपी दुकानदार अपने साथियों की सहायता से पुलिस डयूटी में बाधा डालकर करीब 3 सप्ताह पुर्व पुलिस हिरासत से फरार हो गया था, जिसे उक्त मामले में भी गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी के कब्जे से 50-50 किलोग्राम वजनी 6 चोरीशुदा गेंहू कट्टे बरामद कर लिए गये। आरोपी शुक्रवार को न्यायालय में पेश कर अदालत के आदेशानुसार न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

पुलिस पीआरओ ने बताया कि एसपी विरेंद्र विज के आदेशानुसार अपराधी तत्वों की धरपकड़ के लिए चलाई जा रही मुहीम तहत सीआईए-2 प्रभारी सबइंस्पेक्टर सत्यवान की अगुवाई में हेडकांस्टेबल जसमेर सिंह ने आरोपी पोला राम निवासी कल्लर माजरा को गिरफ्तार किया है। पूछताछ के दौरान आरोपी के कब्जे से 50-50 किलोग्राम वजनी 6 गेंहू कट्टे बरामद किए गये है। विदित रहे कि चीका निवासी कर्मचंद की नई अनाज मंडी चीका में आढत की दुकान है, जिसने मंडी में गेंहू कट्टो की ढ़ांग लगाई थी, जहां से 27 अप्रैल की रात अज्ञात व्यक्ति 16 कट्टे गेंहू चुरा ले गए।

मामले की जांच दौरान सीआईए-टू पुलिस ने उपरोक्त मामले में आरोपी सुमित कुमार निवासी चीका गिरफ्तार किया जा चुका है, जिसने पूछताछ के दौरान कबुला था कि वे कल्लर माजरा में परचुन की दुकान चला रहे पोला व जैला पुत्रान संतराम को चोरीशुदा गेंहू एक हजार रुपए क्ंिवटल के भाव पर बेच देते थे। चोरी की वारदातों में प्रयुक्त की स्वीफ्ट डिजायर गाडी व काफी कट्टे चोरीशुदा गेंहू चोरगिरोह के सदस्यों से पहले ही बरामद की जा चुकी है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

गिरोह के सदस्यों से औने-पौने दाम में चोरीशुदा गेंहू खरीदने वाले दोनों आरोपी दुकानदारों को पुलिस द्वारा 13 जून को काबु किया गया, तो उनके परिजन सरकारी डयूटी में बाधा डालते हुए दोनों आरोपियों को पुलिस हिरासत से छुडा ले गए, जिनके खिलाफ मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश की जा रही थी। थाना चीका पुलिस के सहायक उपनिरिक्षक रमेश चंद्र द्वारा जांच के दौरान आरोपी पोला राम को भादसं. की धारा 148, 149, 323, 353, 224, 225 तहत गिरफ्तार कर लिया गया।

आरोपी से पूछताछ के दौरान पुलिस पार्टी पर हमला करने में लिप्त शेष अरोपियों की पुख्ता पहचान कर ली गई, तथा 5 जुलाई को आरोपी न्यायालय के आदेशानुसार न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। एसपी विरेंद्र विज के निर्देशानुसार थाना शहर पुलिस द्वारा अवैध खुर्दे व शराब तस्करों पर अंकुश लगाते हुए दो अलग-अलग मामलों में दो आरोपी काबु किए गये है, जिनके कब्जे से 48 बोतल ठेका शराब देशी व तस्करी में प्रयुक्त नई स्कूटी जब्त कर ली गई।

आरोपियों के खिलाफ नियमानुसार आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है। पुलिस पीआरओ ने बताया कि खुराना रोड स्थित हैरीटेज स्कूल के नजदीक से 4/5 जुलाई की अर्धरात्री को शहर पुलिस के हेडकांस्टेबल सेवती राम व सिपाही सुभाष की टीम द्वारा स्कूटी पर शहर की तरफ जा रहे संदीप निवासी पट्टी अफगान को काबु किया गया। जिसके कब्जे से 40 बोतल ठेका शराब बरामद होने पर तस्करी में प्रयुक्त की जा रही एप्लाईड फॉर नं. की नई स्कूटी जब्त कर ली गई। प्रवक्ता ने बताया एक अन्य मामले में एचसी सेवती राम की टीम खुराना रोड कैथल पर अवैध शराब खुर्दा चला रहे आरोपी सुरेंद्र कुमार निवासी सुभाष नगर को काबु कर लिया गया, जिसके कब्जे से 8 बोतल ठेका शराब देशी बरामद हुई।

ट्रैफिक पुलिस द्वारा तितरम मोड़ पर हल्के वाहनों की जांच दौरान 2 बुलेट बाइकों के चालान किए गये है, जिनके चालको द्वारा अपने दुपहिया वाहनों के साईलैंर मोडिफाईड करवाए हुए थे। बता दें कि एसपी विरेंद्र विज के निर्देशानुसार साईलैंसर द्वारा असामान्य तेज आवाज निकालने वाली बुलेट बाईकों पर पुलिस तेज नजर रखे हुए है। पुलिस पीआरओ ने बताया कि थाना प्रबंधक यातायात एसआई मुख्त्यार सिंह की अगुवाई में टै्रफिक पुलिस द्वारा तितरम मोड से दो मामलों में साईलैंसर के माध्यम से तेज आवाज निकाल रही दो बुलेट बाईक काबु की गई, जिनका नियमानुसार कार्रवाई अंतर्गत चालान किया गया गया है। काबिले जिक्र है कि साईलैंसर की असामान्य तेज आवाज कारण जहां राहगीरों को ध्वनी प्रदुषण से परेशानी का सामना करना पड़ता है, वहीं असामान्य तेज आवाज कारण सडक दुर्घटना होनें का अंदेशा भी बना रहता है।