मुंबई। अभिनेत्री रागिनी खन्ना और सौम्या टंडन टीवी शो ‘एंटरटेनमेंट की रात’ के दूसरे सीजन का हिस्सा बनेंगी। दोनों अभिनेत्रियां हास्य कलाकारों बलराज, मुबीन सौदागर और बाल कलाकार दिव्यांश के साथ शो के दूसरे सीजन जिसका नाम ‘एंटरटेनमेंट की रात एट 9’ है, में दर्शकों का मनोरंजन करेंगी। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
रागिनी ने एक बयान में कहा, ‘‘पहले सीजन में ‘एंटरटेनमेंट की रात’ की टीम को देखना मैं बहुत पसंद करती थी और दूसरे सीजन का हिस्सा बनने का और इंतजार नहीं कर सकती। हमने पहले ही शो की शूटिंग करनी शुरू कर दी है और नई टीम होने के बावजूद कॉमिक टाइमिंग में हमने एक-दूसरे के साथ अच्छा तालमेल बिठा लिया है।’’
सौम्या कुछ सालों बाद बतौर मेजबान शो में वापसी करेंगी।
उन्होंने कहा कि वह फिलहाल ‘भाबीजी घर पर हैं’ में व्यस्त हैं। ‘डांस इंडिया डांस’, ‘कॉमेडी सर्कस’ और ‘जोर का झटका’ जैसे शो की मेजबानी के बाद ‘एंटरटेनमेंट की रात एट 9’ बतौर मेजबान फिर से शुरुआत करने के लिए एक अच्छा विकल्प है।
‘एंटरटेनमेंट की रात एट 9’ जल्द ही कलर्स चैनल पर लॉन्च होने की उम्मीद है।
(आईएएनएस)
नए टीवी शो 'संसार' के लिए साथ आए अरुणा ईरानी और आलोक नाथ
डांस रियलिटी शो करने की है इच्छा: प्रतीक सहजपाल
टीवी शो 'आनंदीबा और एमिली' दर्शकों का मनोरंजन करने के लिए तैयार
Daily Horoscope