मुंबई। अभिनेता नमिक पॉल का कहना है कि टीवी पर वह ‘महाभारत’ और ‘रामायण’ जैसे शो देखते बड़े हुए हैं और अगर कोई हिंदू पौराणिक शो फिर से बनाया जाता हैं तो उसमें काम करना पसंद करेंगे लेकिन उनकी एक शर्त है।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
अभिनेता इन दिनों ‘कवच महाशिवरात्रि’ में काम कर रहे हैं।
यह पूछे जाने पर कि अगर कोई उन्हें पौराणिक शो करने का प्रस्ताव देता है तो क्या वह करेंगे तो उन्होंने कहा, ‘‘हां, मैं चुनौती लेने के लिए तैयार हूं लेकिन अगर वे मुझे जिम उपलब्ध कराते हैं, तब करूंगा ताकि मैं शेप में रह सकूं। आपको इस तरह के शोज में ढेर सारे शर्ट नहीं पहनने होते हैं इसलिए यह जरूरी है।’’
नमिक ‘एक दीवाना था’ जैसे शो में काम कर चुके हैं।
(आईएएनएस)
बिग बॉस के घर में ‘आप’ भाजपा साथ-साथ, तेजिंदर सिंह बग्गा व चाहत पांडे की एंट्री
'बिग बॉस 18' शो में क्या करने जा रही हैं चुम दरांग?
'बिग बॉस 18' में स्वैग से नायरा बनर्जी ने ली एंट्री, सलमान खान से कहा, 'ट्रॉफी जीतने के इरादे से आई हूं'
Daily Horoscope