मुंबई। अभिनेता गौरव सरीन बॉलीवुड अभिनेत्री दीपिका पादुकोण को बहुत पसंद करते हैं और उनसे मुलाकात उनके सपनों में से एक है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
गौरव स्टार प्लस के शो ‘कृष्णा चली लंदन’ में राधे का किरदार निभा रहे हैं। शो में वह अपनी ऑन स्क्रीन पत्नी कृष्णा (मेघा चक्रवर्ती) का प्यार हासिल करने की कोशिश करते नजर आ रहे हैं।
वास्तविक जीवन में वह किसे पसंद करते हैं, इस पर गौरव ने एक बयान में कहा, ‘‘मैं वास्तव में दीपिका को एक कलाकार और एक इंसान के रूप में पसंद करता हूं। वह स्क्रीन पर हर एक भूमिका में सुंदर दिखती हैं। शो में जैसा मेरे किरदार को कृष्णा से पहली नजर में प्यार हो जाता है वैसे ही मुझे दीपिका के साथ पहली नजर का प्यार है।’’
‘मेरे साई’ से जुड़े अरमान ताहिल
पर्दे पर फिर एक साथ दिखाई देंगे जितेंद्र-जया प्रदा
क्लोई कर्दाशियां का ट्रिस्टन संग संबंध को नाम देने से इनकार
Daily Horoscope