मुंबई। तेलुगु सुपरस्टार रवि तेजा 'इंडियाज गॉट टैलेंट' के सीजन 10 में नागालैंड के 'महिला बैंड' के परफॉर्मेंस को देख हैरान रह गए।
टैलेंट रियलिटी शो के अपकमिंग एपिसोड का टाइटल 'मास मेनिया' है, जिसमें टॉलीवुड के सुपरस्टार रवि तेजा, गायत्री भारद्वाज और नुपुर सेनन का स्वागत किया जाएगा।
अपने म्यूजिकल परफॉर्मेंस के लिए प्रसिद्ध, नागालैंड का 'महिला बैंड' एक बार फिर सुनहरे युग के क्लासिक लुक के साथ, 'फाईफाई' और 'बाबूजी धीरे चलना' के अपने पावर-पैक परफॉर्मेंस से दिल जीत लेगा।
उनके परफॉर्मेंस से अत्यधिक प्रभावित होकर, रवि ने कहा, आप वास्तव में अद्भुत हैं। यह मेरे पसंदीदा सॉन्ग्स में से एक है और आप शानदार हैं।
उनके सिंगिंग स्टाइल से इंप्रेस जज बादशाह ने प्रशंसा करते हुए कहा, आप मेरे गोल्डन बजर हैं और मैं हमेशा आपको रॉक-बेस्ड सॉन्ग्स के अलावा और ज्यादा इंडियन सॉन्ग्स पर परफॉर्म करते देखना चाहता हूं। यह सुंदर है और आपने इसे बखूबी निभाया।
'महिला बैंड' ने भी रवि के साथ बातचीत की और बताया कि वे उनके सबसे बड़े फैंस हैं, और उनके साथ कुछ एक्शन से भरपूर डांस करना चाहते है।
'इंडियाज गॉट टैलेंट' सोनी पर प्रसारित होता है।
रवि के पास में 'ईगल' और 'आरटी4जीएम' जैसे प्रोजेक्ट्स हैं।
(आईएएनएस)
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
'पुष्पा 2' से प्रेरित लुक में दिखेंगे अभिषेक मलिक, 'जमाई नंबर 1' में काली मां के अवतार में नजर आएंगे एक्टर
पति और बेटे 'जॉय' संग देवोलिना पहुंचीं गुवाहाटी के भीमाशंकर धाम, बोलीं- दर्शन कर धन्य हो गई
शेफाली जरीवाला के निधन से टूटी आरती सिंह, कहा, 'कभी नहीं सोचा था तुम इतनी जल्दी चली जाओगी'
Daily Horoscope