नई दिल्ली | अभिनेत्री दीपिका चिखलिया को 1987 में प्रसारित रामानंद सागर के पौराणिक सीरियल 'रामायण' में सीता के किरदार के लिए हमेशा याद किया जाता है। उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो साझा किया है, जिसमें उन्हें भगवा रंग की साड़ी पहने और भगवान राम की पूजा करते हुए देखा जा सकता है। वीडियो के कैप्शन में उन्होंने लिखा कि यह वही साड़ी है जो मैंने लव कुश कांड के दौरान पहनी थी। इससे पहले भी उन्होंने दो वीडियो शेयर किए थे और शो में अपने सफर को याद किया था। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
एक वीडियो में उन्होंने शो के एक सीन को रीक्रिएट किया और लिखा कि थ्रो बैक, पुरानी यादें, अनएडिटेड फुटेज या क्या इसे रीक्रिएट किया गया है।
उनके पोस्ट को उनके फैंस ने काफी सराहा। उनमें से एक ने कहा, मैम, हम सभी आपके इन तीन इंस्टा पोस्ट के लिए हमेशा आपके आभारी रहेंगे.धन्य महसूस कर रहे हैं।
एक अन्य सोशल मीडिया यूजर ने लिखा, इसे साझा करने के लिए हम सभी की ओर से धन्यवाद! कई लोग आपको एक बार और सीता जी के रूप में देखना चाहते थे।
दीपिका ने सीता के अपने चित्रण के लिए बहुत लोकप्रियता हासिल की और दर्शक अभी भी शो में उनके प्रदर्शन की सराहना करते हैं। उन्होंने 'चीख', 'विक्रम बेताल', 'घर संसार', 'खुदाई', 'गालिब' समेत कई फिल्मों में काम किया है।
--आईएएनएस
'खतरों के खिलाड़ी 13' के लिए न्यारा ने की जमकर खरीददारी
जय भानुशाली ने 'हम रहे ना रहे हम' शो में प्यार होने के बारे में की बात
'कुंडली भाग्य' की सना 'पालकी' सैय्यद ने शेयर किया अपना स्किनकेयर रूटीन
Daily Horoscope