पॉपुलर
कॉमेडी फ्रेंचाइजी फिल्म 'वेलकम' के तीसरे पार्ट
यानी वेलकम-3 इन दिनों चर्चा में बनी हुई
है। बीते दिनों फिल्म
'वेलकम 3' के टाइटल और
रिलीज डेट का अनाउंसमेंट
किया गया था। ये
फिल्म 'वेलकम टू जंगल' के
नाम से साल 2024 के
क्रिसमस पर सिनेमाघरों में
रिलीज की जाएगी। इसी
बीच फिल्म 'वेलकम 3' की स्टारकास्ट को
लेकर नया अपडेट सामने
आया है और इस
फिल्म में एक और
एक्ट्रेस को कास्ट करने
की खबर आई है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म
'वेलकम 3' में अब रवीना टंडन को भी शामिल कर लिया गया है।
गौरतलब है
कि अक्षय कुमार और रवीना टंडन के अफेयर
के किस्से बॉलीवुड इंडस्ट्री में काफी चर्चित
रहे हैं। हालांकि, दोनों
का रिश्ता शादी तक नहीं
पहुंच पाया और दोनों
के रास्ते अलग हो गए
थे। अक्षय कुमार ने ट्विंकल खन्ना
के साथ शादी और
रवीना टंडन ने अनिल
थडानी के साथ शादी
कर ली। वहीं, अक्षय
कुमार और रवीना टंडन
की जोड़ी को फिल्मों में
खूब पसंद किया जाता
था और दोनों ने
कई बार स्क्रीन स्पेस
शेयर किया है। साल
2004 में फिल्म 'आन: मेन एट
वर्क' के बाद अक्षय
कुमार और रवीना टंडन
ने एक साथ काम
नहीं किया है। अब
खबर आ रही है
कि दोनों फिर से काम
करने जा रहे हैं।
'फिल्मफेयर' की रिपोर्ट के
मुताबिक, अक्षय कुमार और रवीना टंडन
फिल्म 'वेलकम 3' में नजर आने
वाले हैं। अगर ऐसा
होता है तो 19 साल
बाद दोनों की जोड़ी फिर
फिल्म में नजर आएगी।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
फिल्म 'वेलकम 3'
की स्टारकास्ट को लेकर तमाम
खबरें सामने आती रहती हैं।
फिल्म 'वेलकम 3' की स्टारकास्ट को
लेकर कहा जा रहा
है कि नाना पाटेकर
और अनिल कपूर इस
बार नहीं नजर आएंगे।
बताया जा रहा है
कि फिल्म 'वेलकम 3' में इन दोनों
स्टार्स की जगह संजय
दत्त और अरशद वारसी
को लिया गया है।
वहीं, ये भी खबर
है कि फिल्म में
अक्षय कुमार के साथ संजय
दत्त और अरशद वारसी
के अलावा सुनील शेट्टी और बॉबी देओल
भी नजर आने वाले
हैं। हालांकि, मेकर्स ने फिल्म की
स्टारकास्ट को लेकर ऑफिशियल
अनाउंसमेंट नहीं किया है।
कंगना, राजामौली, चिरंजीवी ने सबसे युवा विश्व शतरंज चैंपियन डी. गुकेश को दी शुभकामनाएं
राज कपूर के शताब्दी समारोह में शामिल हाेंगी कई फेमस हस्तियां
बालकृष्ण-बोयापति की फिल्म अखंडा 2: थांडवम 25 सितंबर 2025 को होगी रिलीज
Daily Horoscope