मुंबई। आगामी फिल्म ‘नानू की जानू’ के प्रचार में व्यस्त अभिनेता अभय देओल मानते हैं कि एक दिन चार से पांच फिल्मों की रिलाज से फिल्म पर कोई प्रभाव नहीं पड़ता है, क्योंकि भारत में दर्शकों की पर्याप्त संख्या है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
‘नानू की जानू’ 20 अप्रैल को रिलीज हो रही है। इसी दिन फिल्म ‘ओमर्टा’, ‘दास देव’, ‘हाईजैक’ और ‘बियॉन्ड द क्लाउड्स’ भी रिलीज हो रही हैं।
अभय से जब इस टकराव से फिल्म पर पडऩे वाले प्रभाव के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, ‘‘मुझे आशा है कि सभी फिल्में कामयाब होंगी, क्योंकि हमारे पास दर्शकों की बड़ी संख्या है। 20 अप्रैल को रिलीज होने वाली फिल्मों को लेकर लोगों उत्सुकता है, इसलिए अगर आप अपनी फिल्म का अच्छी तरह प्रचार करते हैं तो वे आपकी फिल्म देखने जाएंगे और उसके बाद फिल्म खुद ब खुद अपना रास्ता बना लेगी।’’
जैकलिन ने इन 2 को बताया बॉलीवुड का सबसे फिट अभिनेता
पंजाबी सिंगर परमीश वर्मा की हालत में आया सुधार..
‘इस फिल्म ने सही मायने में हमारे अंदर की खुशी को दर्शाया है’
Daily Horoscope