चेन्नई । दक्षिण सिनेमा के अभिनेता विशाल जल्द ही निर्देशक विनोथ कुमार की आगामी फिल्म 'लट्ठी' में मुख्य भूमिका निभाते हुए दिखाई देंगे। इस फिल्म को सफल बनाने के लिए अभिनेता कोई कसर नही छोड़ रहे हैं। इस एक्शन फिल्म के लिए अभिनेता जिम में खुब पसीना बहा रहे हैं और काफी प्रयास कर रहे हैं फिल्म के लिए स्टंट सिखाने का। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
अभिनेता विशाल ने जिम में वर्कआउट करते हुए वीडियो पोस्ट करते हुए ट्वीट किया, "उठो और पीसो। सुबह 5.30 बजे मेरा वर्कआउट सेशन 'लट्ठी' के आखिरी फाइट सीक्वेंस शेड्यूल के लिए तैयार।"
उन्होंने ट्वीट किया, "ट्रेन की तरह ट्रेन। कड़ी मेहनत का कोई विकल्प नहीं है।"
वीडियो को ट्वीट करते हुए विशाल ने कहा, "'लट्ठी' इंट्रो फाइट सीक्वेंस के लिए मास्टर पीटर हेन के साथ इंटेंस फाइट सीन डिस्कशन।"
अभिनेता ने एक वीडियो भी पोस्ट किया जिसमें यूनिट को स्टंट मास्टर पीटर हेन द्वारा तीव्र लड़ाई अनुक्रम के बारे में बताया जा रहा था।
गौरतलब है कि इस फिल्म की शूटिंग के दौरान एक्टर को हेयरलाइन फ्रैक्चर का सामना करना पड़ा था। चोटों से उबरने के लिए विशाल को केरल के पेरिंगोडे के एक आयुर्वेदिक उपचार केंद्र में कुछ हफ्तों तक इलाज कराना पड़ा।
अब, यूनिट इंट्रो फाइट सीक्वेंस के साथ फिल्मांकन को समाप्त करना चाह रही है।
--आईएएनएस
'लाइगर' की रिलीज से पहले अनन्या ने लिया विजय की मां से आशीर्वाद
अयान मुखर्जी ने 'ब्रह्मास्त्र' बनाने के पीछे की प्रेरणाओं को किया साझा
निराशा मेरे साथ बस एक दिन के लिए रहती है: विक्की कौशल
Daily Horoscope