• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

'ठग लाइफ' विवाद : थिएटर सुरक्षा याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने तत्काल सुनवाई से किया इनकार

Thug Life controversy: Supreme Court refuses immediate hearing on theatre security petition - Bollywood News in Hindi

बेंगलुरु । कर्नाटक में कमल हासन की फिल्म 'ठग लाइफ' को लेकर धमकियों की घटनाओं के बीच थिएटर एसोसिएशन ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की थी और सिनेमाघरों को सुरक्षा देने की मांग की। साथ ही इस मामले में तुरंत सुनवाई करने की गुजारिश भी की, लेकिन अदालत ने तत्काल सुनवाई करने से इनकार कर दिया है। दरअसल, थिएटर एसोसिएशन ने सुप्रीम कोर्ट में दायर याचिका में बताया कि फिल्म की स्क्रीनिंग को लेकर कुछ असामाजिक तत्व धमकी दे रहे हैं। सिनेमाघरों में आग लगाने की भी धमकी दी जा रही है। याचिकाकर्ता के वकील ने सुरक्षा की मांग करते हुए इस मामले में तुरंत सुनवाई करने की अपील की, लेकिन जस्टिस पीके मिश्रा ने तत्काल सुनवाई करने से इनकार कर दिया।
न्यायाधीश ने याचिकाकर्ता से कहा कि पहले वह कर्नाटक उच्च न्यायालय में इस मामले को उठाएं।
बता दें कि कमल हासन ने 'ठग लाइफ' के प्रमोशन के दौरान भाषा को लेकर टिप्पणी की थी। 28 मई को चेन्नई में एक कार्यक्रम के दौरान उन्होंने कहा था कि कन्नड़ का जन्म तमिल से हुआ है।
उनकी इस विवादित टिप्पणी का कर्नाटक के साथ-साथ कई दूसरे हिस्सों में भी विरोध देखने को मिला। आम लोगों के साथ ही नेताओं ने भी हासन की इस टिप्पणी पर नाराजगी जाहिर की। भाजपा और कन्नड़ समर्थक समूहों ने उनके बयान की निंदा की और बिना शर्त माफी की मांग की थी।
'ठग लाइफ' 5 जून को देशभर के सिनेमाघरों में रिलीज हुई। इसे तेलुगु, हिंदी और मलयालम में भी रिलीज किया गया।
फिल्म की कहानी एक माफिया डॉन के इर्द-गिर्द घूमती है, जो विश्वासघात के बाद बदला लेने के लिए निकल पड़ता है। इसमें कमल हासन के साथ सिलाम्बरासन टीआर, तृषा कृष्णन, ऐश्वर्या लक्ष्मी, अशोक सेलवन, अबिरामी, जोजू जॉर्ज, नासर, अली फजल और रोहित सराफ जैसे कलाकार अहम किरदार में हैं।
--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Thug Life controversy: Supreme Court refuses immediate hearing on theatre security petition
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: thug life controversy, supreme court, thug life, bollywood news in hindi, bollywood gossip, bollywood hindi news
Khaskhabar.com Facebook Page:

बॉलीवुड

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

वेबसाइट पर प्रकाशित सामग्री एवं सभी तरह के विवादों का न्याय क्षेत्र जयपुर ही रहेगा।
Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved