मुंबई। श्रीदेवी की पसंदीदा साडिय़ों में से एक हाथ से बुनी कोटा साड़ी उनकी पहली पुण्यतिथि से पहले ऑनलाइन नीलामी पर है। श्रीदेवी की पुण्यतिथि रविवार को है। नीलामी से प्राप्त राशि एक सामाजिक संस्था को दान में दी जाएगी। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
चेन्नई के ऑनलाइन मंच पेरिसेरा के मुताबिक, कपूर परिवार ने नीलामी से प्राप्त राशि को एक धर्मार्थ ट्रस्ट कंसर्न इंडिया फाउंडेशन को दान करने का फैसला किया है, जो महिलाओं, बच्चों, दिव्यांगों, वंचितों और बुजुर्गों के लिए शिक्षा, स्वास्थ्य और सामुदायिक विकास के क्षेत्र में काम करता है।
पेरिसेरा भारतीय हस्तशिल्प में विशेषज्ञ है और ‘बीइंग जनेरस, विद श्रीदेवी’ नीलामी की मेजबानी कर रहा है।
कुछ दिन पहले बोली 40 हजार रुपये से शुरू हुई थी, जो अभी भी जारी है। बोली अब तक 130,000 रुपये तक पहुंच गई है।
पेरिसेरा ने 20 फरवरी को एक ट्वीट के जरिए साड़ी के लिए बोली आमंत्रित की थी।
कोटा साड़ी के विवरण में कहा गया, ‘‘यह हल्की, चमकीली है और इससे श्रीदेवी का आदर्श सार प्रकट होता है।’’
(आईएएनएस)
8 साल बाद सलमान खान ने गाया गाना, रोमांटिक नंबर 'जी रहे थे हम' का टीजर रिलीज
चित्रांगदा सिंह ने अपने 'गैसलाइट' किरदार के लिए वॉयस मॉड्यूलेशन पर ध्यान दिया
भोला: 11 दिन पहले शुरू हुई एडवांस बुकिंग, 2 घंटे में बिके 1200 टिकट
Daily Horoscope