मुंबई। अभिनेता जीशु सेनगुप्ता ने संजय दत्त के साथ काम करने को सीखने लिहाज से अच्छा अनुभव बताया है। उन्होंने कहा कि वह उनके साथ काम करते हुए वह बहुत सहज थे। जीशु ने दत्त के साथ 28 अगस्त को रिलीज होने जा रही फिल्म 'सड़क 2' में काम किया है।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
उन्होंने कहा, "शूटिंग के दौरान हर दिन मैंने बहुत कुछ सीखा। उनकी सहजता, दर्द, बच्चों जैसी मासूमियत, मैं उनके साथ काम करते हुए बहुत सहज था। हमने संगीत समेत कई मुद्दों पर बात की और बहुत हंसे। वाकई दिल से वे बहुत अच्छे हैं।"
साल 1991 में आई संजय की हिट फिल्म 'सड़क' का दूसरा पार्ट 'सड़क 2' अब आ रहा है। इसके साथ ही महेश भट्ट भी दो दशक के बाद निर्देशक के रूप वापसी कर रहे हैं। फिल्म में संजय दत्त और आदित्य रॉय कपूर के साथ उनकी बेटियां आलिया और पूजा भट्ट भी हैं। फिल्म 28 अगस्त को डिज्नी प्लस हॉटस्टार वीआईपी पर रिलीज होगी।
जीशु को आखिरी बार 'शकुंतला देवी' में देखा गया था। (आईएएनएस)
कांटा लगा....मिर्गी मुद्रा से निकलेगा एपिलेप्सी का कांटा !
मलाइका से पहले शिल्पा को ऑफर हुआ था छैय्या छैय्या, मोटापे की वजह से निकला हाथ से
धर्मेंद्र ने बॉबी और सनी के साथ मनाया जन्मदिन, हेमा मालिनी ने बताया-सपनों का राजकुमार
Daily Horoscope