बॉलीवुड की अभिनेत्री रवीना टंडन लंबे अरसे बाद बड़े पर्दे कमबैक करने वाली है। जी हां उनकी कमबैक फिल्म का पहला पोस्टर जारी कर दिया गया है। फिल्म 21 अप्रैल 2017 को रिलीज होगी। पोस्टर में सिर्फ रवीना का चेहरा नजर आ रहा है जिस पर कई अलग-अलग भाषाओं में अलग-अलग शब्द लिखे हुए हैं। इस फिल्म को नसीरुद्दीन सिद्दीकी स्टारर हिट फिल्म ‘अ वेडनेस्डे’ के प्रोड्यूसर्स ही बना रहा है। अश्तर सैयद निर्देशित इस फिल्म की कहानी माइकल पेलिको ने लिखी है। रवीना आखिरी बार 2015 में रिलीज हुई फिल्म बॉम्बे वेलवेट में नजर आईं थीं।
बता दें कि रवीना की फिल्म मातृ का पोस्टर श्री देवी की फिल्म मॉम से मिलता जुलता है। क्योंकि MOM का पोस्टर में श्री देवी का इंटेंस लुक नजर आ रहा था।
राजामौली की 'छत्रपति' का हिंदी रीमेक 12 मई को रिलीज होगा
ऑनलाइन लीक हुई दसरा, निर्माताओं को लगा करोड़ों का चूना
ऑनलाइन लीक हो गया सत्यप्रेम की कथा से शादी का दृश्य
Daily Horoscope