नई दिल्ली । फिल्म मेकर मणिरत्नम, कमल हासन और अली फजल के साथ अपनी अपकमिंग फिल्म 'ठग लाइफ' के अगले शेड्यूल की शूटिंग शुरू करने के लिए राष्ट्रीय राजधानी पहुंचे।
आईएएनएस के एक करीबी सूत्र ने बताया कि फिल्म निर्माता और एक्टर रविवार शाम को नई दिल्ली पहुंचे।
सूत्र ने आगे कहा, "वे दिल्ली में एक महीने तक शूटिंग करेंगे...मई के पूरे महीने में वे शूटिंग करेंगे। यह एक आउटडोर शूट होगा। जिसमें वह नई दिल्ली में कुछ प्रमुख स्थानों पर शूटिंग करेंगे।"
'ठग लाइफ' एक तमिल फिल्म है, जो मणिरत्नम और कमल द्वारा सह-लिखित एक्शन ड्रामा है।
फिल्म में कमल त्रिशा, अभिरामी, नासर, गौतम कार्तिक, जोजू जॉर्ज और ऐश्वर्या लक्ष्मी मुख्य किरदार में होंगे।
इस प्रोजेक्ट से पहले रत्नम और कमल 1987 में रिलीज हुई फिल्म 'नायकन' में साथ में काम कर चुके हैं।
--आईएएनएस
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
बर्थ डे स्पेशलः जायेद खान को फैमिली से मिला एक शानदार सरप्राइज, जाने उन्होंने क्या कहा?
जुबान, इस बार फैशन में : मोज़ेज़ सिंह और विक्की कौशल का मेल खाता मेटैलिक लुक
बर्थडे स्पेशल : रणवीर सिंह और श्वेता त्रिपाठी... एक्टिंग से पर्दे पर धाक जमाने वाले सितारे
Daily Horoscope