मुंबई। बॉलीवुड अभिनेत्री करीना कपूर खान ने अपनी प्रेग्नेंसी को लेकर एक अपडेट साझा किया है। करीना की प्रेग्नेंसी का यह पांचवां महीना चल रहा है, और वह तन-मन से मजबूत होती जा रही हैं। इंस्टाग्राम पर शेयर की गई अपनी एक तस्वीर में करीना किसी पार्क में बैठीं धूप का आनंद लेती नजर आ रही हैं। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
अपने इस पोस्ट के कैप्शन में वह लिखती हैं, "पांच महीने हो रहे हैं और स्ट्रॉन्ग बनती जा रही हूं। हैशटैगकाफ्तानसीरीज जारी है।"
करीना की इस तस्वीर को उनके प्रशंसकों द्वारा खूब पसंद किया जा रहा है।
12 अगस्त को करीना और उनके पति व अभिनेता सैफ अली खान ने अपने परिवार में शामिल हो रहे एक और नए सदस्य का ऐलान किया था।
दोनों ने जारी अपने एक बयान में कहा था, "हमें यह ऐलान करते हुए बड़ी खुशी हो रही है कि हम अपने परिवार में एक नए सदस्य के जुड़ने की उम्मीद कर रहे हैं!! हमारे सभी शुभचिंतकों को उनके प्यार व समर्थन के लिए उनका धन्यवाद।"
सैफ और करीना ने 16 अक्टूबर, 2012 को शादी की थी। 20 दिसंबर, 2016 को इनके बेटे तैमूर पैदा हुए।
अभिनय की बात करें, तो आने वाले समय में करीना फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' में आमिर खान के साथ नजर आएंगी, जो अंग्रेजी फिल्म 'फॉरेस्ट गम्प' का रूपांतरण है। (आईएएनएस)
मैंने कभी भी घमंड के आगे घुटने नहीं टेके : कंगना रनौत
दसरा: प्रदर्शन पूर्व बॉक्स ऑफिस पर कमाई 50 करोड़, पहले दिन बनेगा रिकॉर्ड
भोला: पहला दिन 13 करोड़, दसरा से मिलेगी टक्कर
Daily Horoscope