मुंबई। अभिनेत्री डिंपल कपाड़िया की मां बेट्टी कपाड़िया (80) का शनिवार की रात को निधन हो गया। डिंपल कपाड़िया की मां बेट्टी कपाड़िया सांस लेने में दिक्कत आने की समस्या के चलते मुंबई के खार इलाके के हिंदुजा अस्पताल में लगभग तीन हफ्ते से भर्ती थीं।
शनिवार रात को डिंपल कपाड़िया अपनी बेटी ट्विंकल, दामाद अक्षय कुमार, अपनी बहन और दिवंगत अभिनेत्री सिंपल कपाड़िया के बेटे करण कपाड़िया संग अस्पताल के बाहर नजर आईं।
हाल ही में, बेट्टी ने महाराष्ट्र के शिल्लिम के एक रिजॉर्ट में अपने परिवार के साथ अपना 80वां जन्मदिन मनाया।
परिवार के सदस्यों ने रविवार की सुबह बेट्टी कपाड़िया का अंतिम संस्कार किया। सनी देओल, ऋषि कपूर सहित कई बॉलीवुड सेलेब्रिटीज ने बेट्टी कपाड़िया को श्रद्धांजलि दी। (आईएएनएस)
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
अविस्मरणीय : बॉलीवुड की कई आइकोनिक महिला पात्रों को जानिए PNC ने कैसे आकार दिया
पूजा भट्ट नए पॉडकास्ट के जरिए बताएंगी इंडस्ट्री के सुने-अनसुने किस्से
द ट्रेटर्स की विनर बनीं उर्फी जावेद: “ये सफर मेरी जिंदगी का सबसे बड़ा सबक था”
Daily Horoscope