नई दिल्ली। सुपरस्टार सलमान खान नन्हें सितारों और महत्वाकांक्षी कलाकारों व गायकों को बेहतरीन मौके दिलाने के लिए जाने जाते हैं। भले ही वह नवोदित योगिता बिहानी को अपने प्रोडक्शन की आगामी फिल्म ‘लवरात्रि’ में न ले पाए हों, लेकिन उन्होंने ‘प्यारे’ सुपरस्टार की तरह उन्हें जानी-पहचानी निर्माता एकता कपूर के आगामी शो ‘दिल ही तो है’ में काम दिलाकर उनकी मदद की है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
योगिता ने मुंबई से फोन पर उत्साह के साथ बताया, ‘‘वह (सलमान) बहुत मजेदार और प्यारे हैं। मैंने उनकी फिल्म ‘लवरात्रि’ के लिए ऑडिशन दिया था। उस ऑडिशन के कारण मैं उन्हें याद थी। यह शानदार था। उन्होंने कहा कि मैं शीर्ष लड़कियों में से एक थी, लेकिन उनमें से एक को चुनना था। उन्होंने कहा कि मेरा चेहरा अच्छा है और जल्द ही कुछ काम मिलेगा और मुझे जल्द ही कुछ (दिल ही तो है) मिला।’’
बजट के चलते बंद नहीं हुई तख्त और अश्वत्थामा, कोविड ने तोड़ी कमर : विक्की
बिग बॉस 16: सलमान की फीस 1000 करोड़, अक्टूबर में होगा ऑन एयर
मुझे लगता है कि मैं 'बेसुरा' हूं: लकी अली
Daily Horoscope