बॉलीवुड के नवाब यानी सैफ अली खान इन दिनों अपने कई प्रोजेक्ट में व्यस्त है। साथ ही वो अपनी फैमिली के साथ भी टाइम बिता रहे हैं। इस बीच सैफ अली खान की फिल्म ‘शेफ’ का ट्रेलर रिलीज हो गया है। ‘शेफ’ के ट्रेलर से इस बात का इशारा मिल गया है कि फिल्म खाने से ज्यादा रिश्तों के बारे में है। कहानी की पृष्ठभूमि में केरल है, और विदेश में रहने वाला एक शेफ है। जो अपने बेटे के लिए कोचीन आता है। ट्रेलर में सैफ एक टूटे-फूटे फूड ट्रक में नई जान फूंकते भी नजर आ रहे हैं। सैफ अली खान की ‘शेफ’ जॉन फेवरू की इसी नाम से बनी 2014 की फिल्म का ऑफिशल रीमेक है। बता दें कि ट्रेलर से पहले इसका पोस्टर जारी किया गया था। पोस्टर में सैफ काफी फनी मूड में नजर आ रहे थे। फिल्म में सैफ के साथ पद्मप्रिया, दानिश कार्तिक और दिनेश प्रभाकर भी नजर आ रहे हैं। फिल्म के पोस्टर में सैफ काफी फनी नजर आ रहे हैं। वह किचन में खड़े हैं और फनी फेस बनाया है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
बिग बी ने सऊदी अरब वाले दोस्त को गिफ्ट की 'शहंशाह' जैकेट
कंगना रनौत ने कॉलेज के दिनों की थ्रोबैक फोटो की पोस्ट...देखे तस्वीरें
आदिपुरुष: रामनवमी पर शुरू होगा मैग्नम ओपस का प्रमोशन, इस महीने रिलीज होगा ट्रेलर
Daily Horoscope