मुंबई। निर्देशक, लेखक, निर्माता, कोरियोग्राफर अहमद खान ने द कपिल शर्मा शो में बताया कि कैसे उन्होंने नवाजुद्दीन सिद्दीकी के साथ किरदार के लिए पूर्वाभ्यास किया था। अहमद खान ने कहा कि उन्होंने सरोज खान के हाथों की हरकतों से प्रेरित होकर नवाजुद्दीन से लैला का किरदार निभाने के लिए अपनी कलाई और हाथ का इस्तेमाल करने को कहा था। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
अहमद खान ने कहा कि मैंने सरोज जी से नृत्य और भावों की कला सीखी है। उनके भाव शानदार थे। जब भी वह नृत्य करती थीं, तो उनके हाथों में जादू होता था।
अहमद खान, शायरा खान, आदित्य रॉय कपूर, संजना सांघी और निर्देशक कपिल वर्मा अपनी फिल्म 'ओम: द बैटल विदिन' का प्रमोशन करने 'द कपिल शर्मा शो' आ रहे हैं।
'द कपिल शर्मा शो' सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन पर प्रसारित होता है।
--आईएएनएस
ओटीटी पर 'खुफिया', 'चूना' और 'कुशी' ने धूम मचाई
नीतू कपूर ने रणबीर कपूर को 41वें जन्मदिन पर दीं शुभकामनाएं
'जवान' के लिए शाहरुख, एटली को अभिनेता विजय ने दी शुभकामनाएं
Daily Horoscope