मेरठ। यह खबर वाकई हैरान कर देने वाली है। मेरठ में एक कब्र से किसी व्यक्ति की आवाज आती है और कब्र से गुनगुनाने की भी आवाजें आती हैं। यह घटना मेरठ के एक गांव जलालपुर की है। इस घटना से पूरे गांव में खौफ का महौल है। इस कब्र से आवाजें आती हैं कि मैं जिंदा हूं मुझे बाहर निकालो। दरअसल इस कब्र में गांव के इरफान नामक युवक को मौत के बाद दफनाया गया था। इरफान गांव में सबका चेहेता था। एक दिन अचानक इरफान को खून की उल्टियां शुरू हो गई। इरफान के परिजनों ने उसे कई चिकित्सकों को दिखाया लेकिन उसकी हालत में कोई सुधार नहीं हुआ। 25 फरवरी को इरफान की मौत हो गई। इस पर इरफान को गांव के कब्रिस्तान में दफना दिया गया। [# अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
जयमाला के दौरान दूल्हे ने दुल्हन के मारा थप्पड़, नाराज़ दुल्हन ने तोड़ी शादी
खरबूजा विक्रेता से जबरन फ्री खरबूजा लेने वाले दो सिपाही निलंबित, एसपी ने खुद दर्ज कराया मुकदमा
समुद्र में झुंड के साथ गोते लगाती दिखी अल्बिनो किलर व्हेल, वायरल हुआ वीडियो
Daily Horoscope