लंदन। जहरीले और खतरनाक सांपों को देखते ही डर लगने लगता है। लेकिन एक व्यक्ति ने दूसरे लोगों की जान बचाने के लिए खुद को करीब 160 बार खतरनाक जहरीले सांपों से कटवा लिया। दरअसल यह व्यक्ति एक वैज्ञानिक है और ये जहरीले सांपों के जहर का ह्यूमन एंटीडॉट बनाने में लगे हैं। इस वैज्ञानिक का नाम है टिम फ्रीडे। बारक्राफ्ट मीडिया से एक साक्षात्कार में टिम फ्रीडे ने बताया कि प्रति वर्ष करीब एक लाख लोग जहरीले सांपों के डसने से मर जाते हैं। टिम का कहना है कि जब तक वे इसका वैक्सीन तैयार नहीं कर लेते तब तक वे चैन से नहीं बैठेगें। एक अंग्रेजी वेबसाइट के अनुसार टिम अपने अभियान के तहत कई बार मौत के मुंह में जाते जाते बचे हैं। हाल ही में टिम को दो घातक ताइपान और ब्लैक माम्बा सांपों ने काटा।
दक्षिणी राजस्थान के वागड़ अंचल डूंगरपुर में थी एक अनूठी बेडियू परम्परा,जो कुप्रथा में बदलते ही हुई समाप्त
बिल्ली की इस प्यारी मसाज को कराते वक्त दुश्मनी भूल गया कुत्ता, वीडियो वायरल
मध्य प्रदेश में पुलिस स्टेशन में शराब गटकने के आरोप में चूहा 'गिरफ्तार'
Daily Horoscope